उदयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बुधवार से शहर में रात्रि 8 बजे से दुकानें व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने तथा रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का आदेश जारी किया है.
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मंगलवार को जिले में कोरोना की स्थिति प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इससे उदयपुर भी अछूता नहीं है. उदयपुर जिले में 31 मार्च से लेकर मंगलवार तक लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रतिदिन 100 से अधिक रहा है. 5 अप्रेल को 198 संक्रमित आए, जबकि अगले ही दिन 6 अप्रेल को 367 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह आंकडे़ कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को दर्शाते हैं.
पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय में कोरोना टीकाकरण शिविर लगवाने और कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने की मांग
सख्ती बरती है, और भी बरतेंगे
कलेक्टर ने कहा कि टीम उदयपुर कोविड-19 पर नियंत्रण पाने के लिए सतत प्रयासरत है. वहीं सख्ती की पालना करते हुए निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 7 प्रतिष्ठान सीज कर दिये गए हैं. मास्क नहीं पहनने पर 139 लोगों के चालान बनाए गये हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 2 हजार 239 लोगों के नियमानुसार चालान काटे गये हैं. कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए नियुक्त अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग के साथ कार्रवाई कर रहे हैं. प्रशासन के द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद आमजन की ओर से कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने की वजह से रात्रि कालीन कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई जा रही है.
प्रशासन की पूर्ण तैयारी
कलेक्टर देवड़ा ने कोविड के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य जरूरी सेवाओं की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में पूरे जिले में 12 हॉस्पीटल में 6 हजार 981 बेड है जिनमें 487 कोविड संक्रमितों का इलाज जारी है. आवश्यकता पड़ने पर हॉस्पिटल की संख्या बढ़ाएंगे.
दांडी मार्च के समापन दिवस पर सम्मेलन
उदयपुर. दांडी मार्च के समापन दिवस पर मंगलवार को नगर निगम सभागार में गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गांधी दर्शन पर आधारित स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ. जिला प्रशासन, नगर निगम व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सरकार की ओर से मनोनीत गैर सरकारी सदस्य व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा थे जबकि अध्यक्षता एडीएम सिटी अशोक कुमार ने की. विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक सुधीर जोशी, समाजसेवी प्रो. किशन त्रिवेदी, पीआरव्यास, डॉ. भानु कपिल एवं महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक बिन्दुबाला राजावत थे. अतिथियों ने गांधीवादी विचारधारा पर अपने वक्तव्य दिए.