सलूंबर (उदयपुर). देशभर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश जारी है. वहीं, उदयपुर जिले के सलूंबर क्षेत्र में भी पिछले 3 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिसके कारण आमजन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में बारिश के चलते शुक्रवार रात क्षेत्र के टोडा गांव में दो मकान ढह गए. गनिमत रही कि परिवारजनों को कोई चोट नहीं आई.
बता दें, मकान ढहने से सारा सामान मलबे में दब गया. यह घटना शुक्रवार रात लगभग दो बजे की बताई जा रही है. पीड़ित का नाम शंकर केशरोत और रमेश कलावत बताया जा रहा है. शनिवार सुबह जब इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया.
यह भी पढ़ें : जयपुर : सर्वसम्मती से बनेगा कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
वहीं, ग्रामीण अर्जुन मेहता ने बताया कि पीड़ित परिवार का सामान मलबे में दब गया था. ग्रामीणों ने काफी मेहनत कर जरुरी सामान को मलबे से बाहर निकाला. साथ ही प्रशासन से दोनों पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई.