ETV Bharat / city

उदयपुर में सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर में जा घुसी बस, 2 दर्जन लोग घायल - udaipur latest news

उदयपुर के नेशनल हाईवे 48 पर एक बस खड़े ट्रेलर में जा (Tragic Accident In Udaipur ) टकराई. इससे बस में सवार दो दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में इन्हें अस्पताल पहुंचाया. (अपडेट जारी है)

Tragic Accident In Udaipur
उदयपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 11:56 AM IST

Updated : Apr 7, 2022, 1:15 PM IST

उदयपुर. गुरुवार को उदयपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 48 पर सड़क हादसा (Tragic Accident In Udaipur ) हो गया. इसमें 2 दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. दुर्घटना तब घटी जब एक खड़े ट्रेलर में यात्रियों से भरी बस जा टकराई. इससे बस में सवार दो दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई. इन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार राजपुताना होटल के समीपवर्ती ये हादसा हुआ. यात्री बस अहमदाबाद की तरफ जा रही थी. तभी अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा टकराई. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया. इनमें से कुछ लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

पढ़ें- झालावाड़ में दो कारों में भिड़ंत के बाद लगी आग, 4 लोग जिंदा जले

बस में सवार सभी लोग खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पशुपालन विभाग के कर्मचारी जयपुर में विभाग की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने गए थे. ऐसे में वहां से धरना प्रदर्शन समाप्त होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे.नेशनल हाईवे पर ट्रैवल्स बस ट्रेलर में जा घुसी. हादसे के बाद मौके पर लोगों ने कड़ी मशक्कत अंदर फंसे लोगो को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

ड्राइवर के झपकी आने से हादसे की बात सामने आई है. हादसा इतना दर्दनाक था कि बस के आगे का हिस्सा ट्रेलर में पूरी तरह चिपक गया. सूचना पर पहुंची परसाद थाना अधिकारी रमेशचंद्र परमार व उनकी टीम ने सभी घायलों को परसाद CHC भिजवाया. इन घायलों में से कुछ की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है.

उदयपुर. गुरुवार को उदयपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 48 पर सड़क हादसा (Tragic Accident In Udaipur ) हो गया. इसमें 2 दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. दुर्घटना तब घटी जब एक खड़े ट्रेलर में यात्रियों से भरी बस जा टकराई. इससे बस में सवार दो दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई. इन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार राजपुताना होटल के समीपवर्ती ये हादसा हुआ. यात्री बस अहमदाबाद की तरफ जा रही थी. तभी अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा टकराई. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया. इनमें से कुछ लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

पढ़ें- झालावाड़ में दो कारों में भिड़ंत के बाद लगी आग, 4 लोग जिंदा जले

बस में सवार सभी लोग खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पशुपालन विभाग के कर्मचारी जयपुर में विभाग की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने गए थे. ऐसे में वहां से धरना प्रदर्शन समाप्त होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे.नेशनल हाईवे पर ट्रैवल्स बस ट्रेलर में जा घुसी. हादसे के बाद मौके पर लोगों ने कड़ी मशक्कत अंदर फंसे लोगो को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

ड्राइवर के झपकी आने से हादसे की बात सामने आई है. हादसा इतना दर्दनाक था कि बस के आगे का हिस्सा ट्रेलर में पूरी तरह चिपक गया. सूचना पर पहुंची परसाद थाना अधिकारी रमेशचंद्र परमार व उनकी टीम ने सभी घायलों को परसाद CHC भिजवाया. इन घायलों में से कुछ की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है.

Last Updated : Apr 7, 2022, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.