ETV Bharat / city

उदयपुर से राहत की खबर, 42 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 5 ठीक होकर घर लौटे - rajasthan news

उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के कहर पर चिकित्सा विभाग अंकुश लगाने में सफल होता नजर आ रहा है. जिले में बुधवार को सिर्फ एक कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आया है. साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा अब तक 5 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 42 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ कर दिया गया है. जिन्हें जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा.

udaipur news, hindi news, rajasthan news
उदयपुर में आज मिला कोरोना का एक मरीज
author img

By

Published : May 21, 2020, 12:08 AM IST

उदयपुर. जिले के लिए बुधवार को राहत भरा दिन रहा. बता दें कि उदयपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 420 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में लगातार बढ़ रहे मामलों पर अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग काबू पाता नजर आ रहा है.

बता दें कि बुधवार को उदयपुर में सिर्फ एक कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आया, जबकि पूर्व में भर्ती मरीजों में से 5 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 42 मरीजों की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और यह पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. फिलहाल, इनका क्वॉरेंटाइन जारी है. इसके साथ ही 45 मरीज ऐसे हैं जिनकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को इनकी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार है.

पढ़ेंः यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा था. जिसके चलते मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा था, लेकिन बुधवार को उदयपुर के लिए एक राहत भरी खबर आई. जिसमें उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने मरीजों की स्थिति में सुधार की पुष्टि की है.

उदयपुर. जिले के लिए बुधवार को राहत भरा दिन रहा. बता दें कि उदयपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 420 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में लगातार बढ़ रहे मामलों पर अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग काबू पाता नजर आ रहा है.

बता दें कि बुधवार को उदयपुर में सिर्फ एक कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आया, जबकि पूर्व में भर्ती मरीजों में से 5 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 42 मरीजों की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और यह पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. फिलहाल, इनका क्वॉरेंटाइन जारी है. इसके साथ ही 45 मरीज ऐसे हैं जिनकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को इनकी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार है.

पढ़ेंः यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा था. जिसके चलते मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा था, लेकिन बुधवार को उदयपुर के लिए एक राहत भरी खबर आई. जिसमें उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने मरीजों की स्थिति में सुधार की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.