उदयपुर. जिले के लिए बुधवार को राहत भरा दिन रहा. बता दें कि उदयपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 420 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में लगातार बढ़ रहे मामलों पर अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग काबू पाता नजर आ रहा है.
बता दें कि बुधवार को उदयपुर में सिर्फ एक कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आया, जबकि पूर्व में भर्ती मरीजों में से 5 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 42 मरीजों की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और यह पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. फिलहाल, इनका क्वॉरेंटाइन जारी है. इसके साथ ही 45 मरीज ऐसे हैं जिनकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को इनकी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार है.
पढ़ेंः यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा था. जिसके चलते मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा था, लेकिन बुधवार को उदयपुर के लिए एक राहत भरी खबर आई. जिसमें उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने मरीजों की स्थिति में सुधार की पुष्टि की है.