उदयपुर. जिले के उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे के उखलियात सुरंग के पास पिछले दिनों पत्थरबाजी की हुई घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों पर पत्थर बरसाने और नुकसान पहुंचाने और लूट की प्रयास करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार थाना बेकरिया दिनांक 27 जनवरी रात 11 बजे अभय कमांड और कंट्रोल सेंटर उदयपुर की ओर से थानाधिकारी को सूचना दी गई थी. सोलन के पास अज्ञात बदमाशों की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने जाने वाले वाहनों के पत्थरबाजी कर कांच तोड़े जा रहे हैं. जिस पर थाना बेकरिया की टीम उखलियात पहुंची और वाहनों पर पत्थरबाजी करने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की गई.
पढ़ें- परिवहन मंत्री खाचरियावास ने आरटीओ और डीटीओ की वीसी के जरिए ली बैठक, सड़क सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
जिला पुलिस अधीक्षक राजीव की ओर से घटना की गंभीरता को देखते हुए अनंत कुमार और पिक्चर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देश में भूपेंद्र कुमार व्रता अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस थाना की अलग-अलग टीमों का गठन कर वारदात करने वाले की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया. इस संबंध में गठित पुलिस टीम की ओर से थाना क्षेत्र में तीन अभियुक्तों को व्यापार कर मामले का खुलासा किया गया. अभियुक्त गण से प्रारंभिक पूछताछ में उनके लूट के आशय से उक्त घटना कार्य किया जाना पाया गया. जिस पर प्रकरण लूट के प्रयास की धारा शामिल की गई.