उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार इंद्रदेव शहर पर मेहरबान थे और यही क्रम मंगलवार को भी जारी रहा.
बता दें कि उदयपुर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही ने जहां मौसम को खुशनुमा बनाए रखा. वहीं, रिमझिम बारिश का दौर भी देर रात तक जारी रहा. लगातार हो रही बारिश के बाद जहां उदयपुर के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली और उदयपुर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक उदयपुर में मौसम परिवर्तन का यह दौर जारी रहेगा और उदयपुर समेत मेवाड़ संभाग के बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिले में मूसलाधार बारिश होने की संभावना बनी रहेगी.
पढ़ें- उदयपुर में सोमवार को 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के बाद उदयपुर की सूखती झीलों में फिर से पानी की आवक शुरू हो गई और सीसारमा नदी से जहां पिछोला झील में पानी आना शुरू हो गया है. वहीं मदार नहर के माध्यम से फतेहसागर में भी जल राशि की आवक शुरू हो गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. राजधानी जयपुर के बाद उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में झमाझम बारिश का दौर पिछले कुछ दिनों से जारी है.