उदयपुर. प्रदेशवासियों का लंबा इंतजार सोमवार सुबह खत्म हो गया है. उदयपुर की शान कहीं जाने वाले फतेहसागर झील छलक गई है. लगातार उदयपुर की फतेहसागर झील में हो रही पानी की आवक के बाद जिला कलेक्टर आनंदी ने फतेहसागर के चारों गेट को तान-तीन इंच खोल दिया है.
फतेहसागर के चारों गेट खोलने के बाद बड़ी संख्या में झील को देखने के लिए उदयपुर और आसपास के इलाकों के लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस बार मानसून के दौरान पिछोला, स्वरूप सागर, रंगसागर झील और उदय सागर झील जहां लबालब हो गई थी तो वहीं सबको इंतजार था फतेहसागर के ओवरफ्लो होने का.
पढ़ेंः पिछोला स्वरूप सागर और रंग सागर झील हुई लबालब, फतेह सागर को छलकने का इंतजार
आपको बता दें कि पिछले 2 साल से उदयपुर में बारिश नहीं हुई थी जिसके चलते यहां की झीले सूखने की कगार पर पहुंच गई थी, साथ ही पेयजल किल्लत की समस्या भी यहां खड़ी हो गई थी. लेकिन इस बार इंद्रदेव की मेहरबानी से यहां की झीलें जहां लबालब हो गई तो वहीं पेयजल किल्लत समस्या का भी समाधान हो गया है.