उदयपुर. लेकसिटी में एक बार फिर इंद्रदेव की मेहरबानी ने शहर वासियों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई. उदयपुर में बीते कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा था. वहीं, मंगलवार दोपहर के बाद अचानक बादलों की आवाजाही ने शहर के मौसम को खुशनुमा कर दिया और देर शाम तक यह बादल बारिश में तब्दील हो गए और शहर में जमकर बरसे. जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली.
बता दें कि उदयपुर में बीते कुछ दिनों से गर्मी अपना रौद्र रूप धारण कर ली थी. शहर का तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा था. ऐसे में आज इंद्रदेव की मेहरबानी से शहर के तापमान में गिरावट आई है और शहर का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले तीन दिनों में उदयपुर समेत आसपास के हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बरकरार है.