उदयपुर. जिले में पैंथर के लगातार हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के पडूना गांव में सोमवार रात को पैंथर ने सो रहे परिवार पर हमला कर दिया. जिसमें दो लोगों गंभीर रुप से घायल हो गये. फिलहाल उनका उपचार जारी है.
उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों पैंथर की आवाजाही क्षेत्रवासियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. बीती सोमवार रात भी उदयपुर जिले के पंडूना गांव के इलाके में पैंथर ने घर के आंगन में सो रहे एक बच्चे को उठा ले जाने की कोशिश की.हालांकि इस दौरान बच्चे के पास सो रहे बुजुर्ग ने पैंथर के चंगुल से बच्चे को छुड़ा लिया. मगर इस क्रम में उनपर पैंथर ने हमला कर दिया.
इस हमले में बुजुर्ग के चेहरा गंभीर रुप से जख़्मी हो गया है. वहीं इस दौरान जब वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने पैंथर को भगाने की कोशिश की तो पैंथर ने उस पर भी हमला कर दिया और उसे भी घायल कर दिया. वहीं इस पूरे मामले पर वन विभाग भी लाचारी जता रही हैं. दरअसल वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया हुआ है लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद पैंथर पिंजरे में नहीं आ रहा.
बता दें कि बीते 1 सप्ताह में पैंथर ने लगातार चार हमले कर ग्रामीणों को घायल कर दिया है. एक ही रात में दो लोगों पर हुए जानलेवा हमले के बाद जहां पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पैंथर के आतंक से गांव वाले डरे हुए हैं. वहीं वन विभाग के अधिकारी पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की बात कहकर इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.