उदयपुर. जिल में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में मंगलवार को 10 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिससे जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 515 पर पहुंच गया है. बता दें कि उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन औसतन 20 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने पलटा आदेश, अब 8 घंटे ही काम करेंगे मजदूर
ऐसे में सोमवार को देर रात तक उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 505 पहुंच गया था. वहीं मंगलवार सुबह यह आंकड़ा बढ़कर 515 पर पहुंच गया है. साथ ही उदयपुर के जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, प्रशासन ने उन इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. मरीजों की ट्रेवल्स हिस्ट्री के आधार पर उनके संपर्क में आने वाले लोगों और परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही जांच के लिए उनके सैंपल भी लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर सील, 7 मई के बाद से अब कैसे हैं हालात...देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
बता दें कि उदयपुर में अचानक कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है. उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले 16 दिनों से दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. 16 दिन पहले उदयपुर में सिर्फ 23 कोरोना संक्रमित मरीज थे. अब यह संख्या बढ़कर 515 पर पहुंच गई है. ऐसे में शासन-प्रशासन को बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए ठोस और आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे.