उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में बुधवार को इंद्रदेव जमकर मेहरबान नजर आए. शहर में दोपहर बाद बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया जो, कुछ ही देर में तेज बारिश में तब्दील हो गए.
कुछ ही देर की बारिश ने उदयपुर के मौसम को खुशनुमा कर दिया. वहीं उदयपुर के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी ला दी. जिसके बाद उदयपुर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में लगातार गर्मी में इजाफा हो रहा था और उदयपुर का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा था, लेकिन बुधवार को हुई बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से राहत दी और मौसम को खुशनुमा बना दिया.
ये पढ़ें: न ठंडा पानी, न टेंट की व्यवस्था...प्रचंड गर्मी में 'मनरेगा' श्रमिकों ने कुछ यूं किया दर्द बयां
बता दें कि, उदयपुर के साथ ही आसपास के कई जिलों में और उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी बुधवार को जमकर इंद्रदेव मेहरबान नजर आए. उदयपुर के वल्लभनगर डबोक इलाके में जमकर बरिश हुए जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में पानी भी भर गया. भारतीय मौसम केंद्र की मानें तो अगले कुछ दिनों तक उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिलेगा और झमाझम बारिश की भी संभावना बरकरार है.