उदयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू हो गया था. जिसके चलते आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. आम आदमी के लिए 2 जून की रोटी कमा पाना भी मुश्किल था. ऐसे ही कुछ उदयपुर में भी नजर आ रहा है, जहां पर आम लोगों के लिए अपने काम धंधे फिर से चला पाना मुश्किल हो रहा है. उदयपुर की सबसे प्रसिद्ध चाय की दुकान पंडित जी लेमन टी के भी यही हाल हैं.
आम दिनों में यहां पर देशी विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती थी. यहां की चाय पीने के लिए देशभर के कई सेलिब्रिटी भी पहुंच चुके हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद जब एक बार फिर पंडित जी की दुकान खुली तो यहां पर ग्राहकों की कमी दिखाई देने लगी. जहां हमेशा चाय की चुस्की लेने के लिए भारी भीड़ दिखाई देती थी. वहीं अब चुनिंदा लोग ही इस दुकान पर पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- कांग्रेस विधायक 17000 रुपए एक दिन के किराए वाले रॉयल रूम में ठहरे, आप भी जानें क्या मिलेगी सुविधा
दुकान के संचालक पंडित जी की मानें तो कोरोना के बाद स्थिति पूरी तरह पलट गई है. पहले के मुकाबले अब सिर्फ 10 प्रतिशत ग्राहक ही यहां पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाता है. साथ ही चाय को परोसने वाले ग्लास में भी बदलाव कर दिया गया है. फिर भी चुनिंदा लोग ही यहां पर चाय का स्वाद लेने पहुंच रहे हैं.
वही पंडित जी की लेमन टी का स्वाद लेने वाले उदयपुर के बाशिंदों की मानें तो उन्हें लॉकडाउन खत्म होने का लंबा इंतजार था. ताकि एक बार फिर से जन जीवन सुचारु हो और आम दिनों की तरह वह भी चाय की चुस्की ले सकें, लेकिन लॉकडाउन ने हालात पूरी तरह बिगाड़ कर रख दिए. पंडित जी की दुकान पर काम करने वाले तुलसी जी बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से काम इस तरह से चल रहा है कि खर्चा निकालना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब ना जाने कब फिर स्थिति पटरी पर आ पाएगी.
पढ़ें- राज्यसभा का दंगल: गुजरात के 7 और कांग्रेसी विधायक पहुंचे आबूरोड, 23 पहले से मौजूद
बता दें कि उदयपुर समेत आसपास के जिलों में पंडित जी की लेमन टी काफी फेमस है. इसे पीने के लिए उदयपुर समेत दूरदराज के लोग भी पहुंचते हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद यहां स्थिति काफी बदल गई है. अब यहां उदयपुर के बाशिंदे भी नजर नहीं आ रहे. वहीं पंडित जी आम लोगों से आप भी सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने की अपील कर रहे हैं. कह रहे हैं कि हमें इस मुश्किल घड़ी में सरकार का पूरा सहयोग करना चाहिए क्योंकि हम अगर अभी सरकार का सहयोग करेंगे तभी स्थिति बदल पाएगी.