उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक की पिटाई के कारण छात्र के कान के पर्दे में छेद होने का मामला सामने (Student Ear drum Damaged in Udaipur) आया है. इसको लेकर छात्र के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. यह पूरा मामला उदयपुर के वल्लभनगर थाना इलाके के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का बताया जा रहा है.
पीड़ित छात्र के पिता माधव लाल डांगी ने बताया कि 17 अगस्त को 8वीं में पढ़ने वाला ललित कुमार डांगी स्कूल गया था. क्लास में शिक्षक नहीं होने के कारण वो वेफर्स खाने लगा. इसकी शिकायत किसी अन्य छात्र ने शिक्षक से कर दी. ऐसे में स्कूल के अध्यापक मुकेश शर्मा क्लास में पहुंचे और छात्र को थप्पड़ मारा. जब वो अपनी सीट पर बैठने जा रहा था तो उसकी कॉलर पकड़कर शिक्षक ने फिर से उसे एक-दो थप्पड़ मारे. घर पहुंचकर छात्र ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. इस दौरान उसके कान में दर्द होने लगा.
पढ़ें. उदयपुर में शिक्षक ने स्टूडेंट के तोड़े दांत, प्रबंधन ने किया इनकार
इसपर परिजन उसे पास के अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से उसको एमबी अस्पताल रेफर कर (Udaipur teacher Beaten student) दिया गया. छात्र के पिता ने जब कान के डॉक्टर को दिखाया तो उसके कान के पर्दे में छोटा छेद होने की बात सामने आई. छात्र के पिता का आरोप है कि शिक्षक के पीटने के कारण ऐसा हुआ है. जिसके बाद 18 अगस्त को अध्यापक मुकेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
हेड कांस्टेबल रमेश जाट ने बताया कि छात्र के पिता माधवलाल ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक मुकेश शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शिक्षक की पिटाई के कारण छात्र के कान के पर्दे में छेद हो गया है. मामले की जांच की जा रही है.