उदयपुर. जिले के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश बनाते 6 लोगों को गिरफ्तार किया. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने संपत्ति संबंधी अपराधों का वर्कआउट करने हेतु समस्त थाना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
इस पर थानाधिकारी गोवर्धन विलास रामनारायण ने मुखबिर की सूचना मिलने के बाद टीम को लेकर कार्रवाई की और डकैती की साजिश रचते 6 आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात के लिए प्रयुक्त स्कोडा कार, तलवार, छोरा लोहे का सरिया, पाइप और मिर्ची पाउडर जब्त किया गया है. उक्त अभियुक्तों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. आरोपियों ने उदयपुर में कुल 8 चोरी और नकबजनी की वारदातें स्वीकार की हैं.
पढ़ेंः स्कूली छात्रा की फर्जी FB आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने का आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें CRIME की अन्य खबरें
जानकारी के अनुसार रामनारायण थानाधिकारी गोवर्धन विलास पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जोगी का तालाब के पास स्थित झाड़ियों की आड़ में 5 से 6 लड़के बैठे हुए हैं. जिनके पास हथियार है, जो डकैती की साजिश बना रहे हैं. इस पर पुलिस की टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर मौके से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक स्कोडा कार सहित अन्य चीजें बरामद की. वहीं, पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने कई वारदातें करना स्वीकार किया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.