ETV Bharat / city

पद्मश्री के लिए नामित होने वाले श्याम सुंदर...जिनका 'पिपलांत्री मॉडल' डेनमार्क के स्कूलों में पढ़ाया जाता है

राजस्थान की तीन हस्तियों को इस बार पद्मश्री पुरस्कार दिया जाएगा. इनमें अर्जुन सिंह शेखावत को शिक्षा के क्षेत्र में, लाखा खान को कला के क्षेत्र में और श्याम सुंदर पालीवाल को समाज सेवा के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया जाएगा. समाजसेवी श्याम सुंदर पालीवाल ने सरपंच पद पर रहते हुए गांव को अलग ही रूप देने का काम किया. सरपंच बनने के बाद श्याम सुंदर पालीवाल ने अपनी बेटी किरण के नाम पर एक योजना शुरु की, जिसका नाम है 'किरण निधि योजना'. इस योजना के तहत, बेटी के जन्म लेने पर उसके नाम 111 पेड़ लगाए जाते हैं.

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 9:27 AM IST

Updated : Jan 26, 2021, 9:43 AM IST

nominated for Padma Shri award, डेनमार्क के स्कूलों में मॉडल
पद्मश्री के लिए नामित होने वाले श्याम सुंदर पालिवाल

राजसमंद. जिले के पिपलांत्री गांव के समाजसेवी श्याम सुंदर पालीवाल ने सरपंच पद पर रहते हुए गांव को अलग ही रूप देने का काम किया. उन्होंने बेटी बचाओ समेत वन्य जीवों जैसे कई मुद्दों को लेकर काम किया. सरपंच बनने के बाद श्याम सुंदर पालीवाल ने अपनी बेटी किरण के नाम पर एक योजना शुरु की, जिसका नाम है 'किरण निधि योजना'. इस योजना के तहत, बेटी के जन्म लेने पर उसके नाम 111 पेड़ लगाए जाते हैं. यही नहीं, उसके बेहतर भविष्य के लिए 21 हजार रुपए भी खाते में जमा कराए जाते हैं. साथ ही उसके घर से एक फॉर्म भरवा कर वचन लिया जाता है कि वो 20 साल से पहले लड़की की शादी नहीं करेंगे और बेटो की पढ़ाएंगे.

nominated for Padma Shri award, डेनमार्क के स्कूलों में मॉडल
पेड़ों को रक्षासूत्र बांधती युवतियां

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की इन तीन हस्तियों को दिया जाएगा पद्मश्री अवार्ड

वहीं, पेड़ों को बचाने के लिए लड़कियां यहां हर साल रक्षाबंधन के त्योहार पर पेड़ों को राखी बांधती हैं. जब गांव में किसी का निधन हो जाता है, तो उसकी याद में भी एक पेड़ लगाया जाता है. श्याम सुंदर पालीवाल जब सरपंच बने थे तब खनन की वजह से दूर दूर तक हरियाली नहीं दिखाई देती थी, ये उनके प्रयासों का ही फल था कि आज पिपलांत्री ना सिर्फ एक आदर्श गांव है बल्कि इसके मॉडल को देश विदेश में पढ़ाया भी जा रहा है.

nominated for Padma Shri award, डेनमार्क के स्कूलों में मॉडल
बालिकाओं के लिए किरण निधि योजना

यह भी पढ़ेंः पाली: मायड़ भाषा के साहित्यकार डॉ. अर्जुन सिंह शेखावत को दिया जाएगा पद्मश्री

बता दें, डेनमार्क के स्कूलों में पिपलांत्री मॉडल को पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने लोगों को खेती और पेड़ लगाने के प्रति जागरुक किया. खेतों की सिंचाई के लिए 4500 चेक डेम बनवाए, सरकारी जमीनों को भू-माफियाओं से छुड़वाया. गांववालों को श्याम सुंदर पालीवाल ने एलोवेरा और आंवला की फसल का सुझाव दिया. गांव में प्लांट भी लगवाया, जिसमें एलोवेरा और आंवला का जूस और इसके साथ ही क्रीम बनाई जाती है, जिन्हें बाजारों में बेचा जाता है. आज गांव में न तो कोई बेरोजगार है और न ही कोई बेटियों को बोझ समझता है. श्यामसुंदर पालीवाल को 8 अक्टूबर को कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में बुलाया गया था, इस खेल में उनके साथ टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर भी नजर आई थी.

राजसमंद. जिले के पिपलांत्री गांव के समाजसेवी श्याम सुंदर पालीवाल ने सरपंच पद पर रहते हुए गांव को अलग ही रूप देने का काम किया. उन्होंने बेटी बचाओ समेत वन्य जीवों जैसे कई मुद्दों को लेकर काम किया. सरपंच बनने के बाद श्याम सुंदर पालीवाल ने अपनी बेटी किरण के नाम पर एक योजना शुरु की, जिसका नाम है 'किरण निधि योजना'. इस योजना के तहत, बेटी के जन्म लेने पर उसके नाम 111 पेड़ लगाए जाते हैं. यही नहीं, उसके बेहतर भविष्य के लिए 21 हजार रुपए भी खाते में जमा कराए जाते हैं. साथ ही उसके घर से एक फॉर्म भरवा कर वचन लिया जाता है कि वो 20 साल से पहले लड़की की शादी नहीं करेंगे और बेटो की पढ़ाएंगे.

nominated for Padma Shri award, डेनमार्क के स्कूलों में मॉडल
पेड़ों को रक्षासूत्र बांधती युवतियां

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की इन तीन हस्तियों को दिया जाएगा पद्मश्री अवार्ड

वहीं, पेड़ों को बचाने के लिए लड़कियां यहां हर साल रक्षाबंधन के त्योहार पर पेड़ों को राखी बांधती हैं. जब गांव में किसी का निधन हो जाता है, तो उसकी याद में भी एक पेड़ लगाया जाता है. श्याम सुंदर पालीवाल जब सरपंच बने थे तब खनन की वजह से दूर दूर तक हरियाली नहीं दिखाई देती थी, ये उनके प्रयासों का ही फल था कि आज पिपलांत्री ना सिर्फ एक आदर्श गांव है बल्कि इसके मॉडल को देश विदेश में पढ़ाया भी जा रहा है.

nominated for Padma Shri award, डेनमार्क के स्कूलों में मॉडल
बालिकाओं के लिए किरण निधि योजना

यह भी पढ़ेंः पाली: मायड़ भाषा के साहित्यकार डॉ. अर्जुन सिंह शेखावत को दिया जाएगा पद्मश्री

बता दें, डेनमार्क के स्कूलों में पिपलांत्री मॉडल को पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने लोगों को खेती और पेड़ लगाने के प्रति जागरुक किया. खेतों की सिंचाई के लिए 4500 चेक डेम बनवाए, सरकारी जमीनों को भू-माफियाओं से छुड़वाया. गांववालों को श्याम सुंदर पालीवाल ने एलोवेरा और आंवला की फसल का सुझाव दिया. गांव में प्लांट भी लगवाया, जिसमें एलोवेरा और आंवला का जूस और इसके साथ ही क्रीम बनाई जाती है, जिन्हें बाजारों में बेचा जाता है. आज गांव में न तो कोई बेरोजगार है और न ही कोई बेटियों को बोझ समझता है. श्यामसुंदर पालीवाल को 8 अक्टूबर को कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में बुलाया गया था, इस खेल में उनके साथ टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर भी नजर आई थी.

Last Updated : Jan 26, 2021, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.