ETV Bharat / state

हर्बल बीज खरीदने का झांसा देकर 32 लाख की ठगी, दो विदेशी नागरिकों को SOG ने दबोचा - SOG ने दबोचा

ठगी की वारदात में शामिल नाइजीरियन शख्स को मुंबई से और घाना निवासी महिला को SOG ने दिल्ली से पकड़ा है.

दो विदेशी नागरिकों को SOG ने दबोचा
दो विदेशी नागरिकों को SOG ने दबोचा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2024, 9:31 AM IST

जयपुर. डेटिंग एप पर दोस्त बन महंगे दाम पर हर्बल बीज खरीदने का झांसा देकर एक शख्स से 32 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी के मामले में एसओजी ने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. करीब छह साल पुराने इस मामले में शामिल नाइजीरियन पुरुष को मुंबई से और घाना निवासी महिला को दिल्ली से पकड़कर जयपुर लाया गया. अनुसंधान और पूछताछ के बाद एसओजी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पड़ताल में सामने आया है कि इन दोनों ने दस राज्यों के दर्जनों लोगों से भी इसी पैटर्न पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. जिनसे संपर्क किया जा रहा है. ये दोनों डेटिंग एप पर अपना असली नाम छिपाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

सोशल मीडिया डेटिंग एप पर हुई दोस्ती : एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने नवीन कुमार की मार्च 2018 में सोशल मीडिया डेटिंग ऐप पर यूके निवासी एलीन मोरा से मुलाकात हुई और उसने उन्हें बिजनेस करने के बारे में बताया. एलीन मोरा ने कहा, वह यूके में इन्टलहर्बल फार्मास्यूटिकल कंपनी में मैनेजर है. साल 2016 से उसकी कंपनी भारत से हर्बल सीड्स की खरीद करती है. उसने परिवादी को झांसा दिया कि भारत में कार्यरत उनकी मैनेजर का प्रमोशन होने के कारण उसके स्थान पर डॉ. लुकास एलविस काम देख रहे है. उसने परिवादी को झांसा दिया कि यह बीज विदेशों में बहुत महंगा बिकता है. जबकि भारत में बहुत सस्ता मिलता है.

पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए एक-एक लाख रुपए लेकर बांटे फर्जी खेल प्रमाण पत्र, ताइक्वांडो संघ का सचिव गिरफ्तार

40 हजार का माल, 1.20 लाख में खरीदने का झांसा : परिवादी को आरोपियों ने कहा, इस बीज के 50 ग्राम के पैकेट की भारत में कीमत 40 हजार रुपए है. जबकि उनकी कंपनी 1.20 लाख रुपए में यह पैकेट खरीदती है. परिवादी को मोटे मुनाफे का लालच देकर आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों में 32,35,500 रुपए जमा करवा लिए और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. परिवादी की रिपोर्ट पर एसओजी के साइबर क्राइम थाने में 2018 में आईटी एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

इमिग्रेशन विभाग और मुंबई पुलिस की ली मदद : एडीजी वीके सिंह ने बताया कि अनुसंधान के दौरान आरोपियों के संबंध में प्राप्त रिकॉर्ड का एसओजी के अधिकारियों ने विश्लेषण किया. इमिग्रेशन विभाग और मुंबई पुलिस कि मदद से इस साल 29 सितंबर को नाइजीरिया निवासी उदोचुक्वू चार्ल्स एका को मुंबई हवाई अड्डे से पकड़कर जयपुर लाया गया. अनुसंधान के दौरान अपराध में उसकी सहयोगी घाना निवासी जॉय डोंकोर को दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

दस राज्यों के दर्जनों लोगों को फंसाया : अब इन दोनों से पूछताछ और मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपियों से बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खंगालने से सामने आया है कि इन्होंने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात और हरियाणा के सतग ही अन्य राज्यों के दर्जनों लोगों के साथ भी ठगी और धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया है. जिनसे एसओजी संपर्क करने में जुटी है.

जयपुर. डेटिंग एप पर दोस्त बन महंगे दाम पर हर्बल बीज खरीदने का झांसा देकर एक शख्स से 32 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी के मामले में एसओजी ने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. करीब छह साल पुराने इस मामले में शामिल नाइजीरियन पुरुष को मुंबई से और घाना निवासी महिला को दिल्ली से पकड़कर जयपुर लाया गया. अनुसंधान और पूछताछ के बाद एसओजी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पड़ताल में सामने आया है कि इन दोनों ने दस राज्यों के दर्जनों लोगों से भी इसी पैटर्न पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. जिनसे संपर्क किया जा रहा है. ये दोनों डेटिंग एप पर अपना असली नाम छिपाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

सोशल मीडिया डेटिंग एप पर हुई दोस्ती : एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने नवीन कुमार की मार्च 2018 में सोशल मीडिया डेटिंग ऐप पर यूके निवासी एलीन मोरा से मुलाकात हुई और उसने उन्हें बिजनेस करने के बारे में बताया. एलीन मोरा ने कहा, वह यूके में इन्टलहर्बल फार्मास्यूटिकल कंपनी में मैनेजर है. साल 2016 से उसकी कंपनी भारत से हर्बल सीड्स की खरीद करती है. उसने परिवादी को झांसा दिया कि भारत में कार्यरत उनकी मैनेजर का प्रमोशन होने के कारण उसके स्थान पर डॉ. लुकास एलविस काम देख रहे है. उसने परिवादी को झांसा दिया कि यह बीज विदेशों में बहुत महंगा बिकता है. जबकि भारत में बहुत सस्ता मिलता है.

पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए एक-एक लाख रुपए लेकर बांटे फर्जी खेल प्रमाण पत्र, ताइक्वांडो संघ का सचिव गिरफ्तार

40 हजार का माल, 1.20 लाख में खरीदने का झांसा : परिवादी को आरोपियों ने कहा, इस बीज के 50 ग्राम के पैकेट की भारत में कीमत 40 हजार रुपए है. जबकि उनकी कंपनी 1.20 लाख रुपए में यह पैकेट खरीदती है. परिवादी को मोटे मुनाफे का लालच देकर आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों में 32,35,500 रुपए जमा करवा लिए और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. परिवादी की रिपोर्ट पर एसओजी के साइबर क्राइम थाने में 2018 में आईटी एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

इमिग्रेशन विभाग और मुंबई पुलिस की ली मदद : एडीजी वीके सिंह ने बताया कि अनुसंधान के दौरान आरोपियों के संबंध में प्राप्त रिकॉर्ड का एसओजी के अधिकारियों ने विश्लेषण किया. इमिग्रेशन विभाग और मुंबई पुलिस कि मदद से इस साल 29 सितंबर को नाइजीरिया निवासी उदोचुक्वू चार्ल्स एका को मुंबई हवाई अड्डे से पकड़कर जयपुर लाया गया. अनुसंधान के दौरान अपराध में उसकी सहयोगी घाना निवासी जॉय डोंकोर को दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

दस राज्यों के दर्जनों लोगों को फंसाया : अब इन दोनों से पूछताछ और मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपियों से बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खंगालने से सामने आया है कि इन्होंने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात और हरियाणा के सतग ही अन्य राज्यों के दर्जनों लोगों के साथ भी ठगी और धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया है. जिनसे एसओजी संपर्क करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.