ETV Bharat / city

Eid Al Adha 2022: कल मनाई जाएगी ईद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम... ड्रोन से की जाएगी निगरानी - उदयपुर में बकरीद की तैयारी

उदयपुर में 10 जुलाई को ईद-उल-अजहा के मौके पर प्रशासन की (Eid al Adha in Udaipur) ओर सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही पूरे शहर में ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी. इसके अलावा प्रशासन के अधिकारियों ने मैराथन बैठक कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Eid al Adha in Udaipur
कल मनाई जाएगी ईद
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 8:07 PM IST

उदयपुर. शहर में 10 जुलाई को ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जाएगा. इस बार ईद का जश्न पुलिस के कड़े पहरे में होगा. त्यौहार को लेकर शासन-प्रशासन की ओर से अति संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही ईद के दिन ड्रोन से शहर की निगरानी रखी जाएगी. पिछले 2 दिनों से प्रशासन की ओर से लोगों को शांति और कानून व्यवस्थाओं को बनाए रखने की हिदायतें दी जा (Eid al Adha in Udaipur) रही हैं.

प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने शहर भर में ईद के पर्व को लेकर 18 कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाए हैं. सभी एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि शहर को 3 सेक्टरों में बांटकर एएसपी रैंक के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही शहर के 10 थाना क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं शहर की ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. पुलिस कर्मियों को प्रशासन की ओर से सादा वस्त्रों में नियुक्त भी किया गया है.

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि ईद को हर्षोल्लास से मनाया जाए, इसे देखते हुए विशेष तैयारियां की गई हैं. सफाई और कचरे के प्रबंधक को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ईद की कुर्बानी के बाद वेस्ट मटेरियल को संग्रहित करने के लिए 22 वाहन लगाए जाएंगे.

पढ़े. ईद उल फितर को लेकर जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, निगरानी के लिए वॉच टावर तैयार...ड्रोन कैमरे से भी होगी निगरानी

2 दिनों तक चली मैराथन बैठक: कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद उदयपुर में शासन और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एहतियात बरत रहा है. ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों ने मौराथन बैठक में विभिन्न समाज प्रबुद्ध जनों से मिलकर शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की है.

गुरुवार को मुस्लिम समाज की बैठक ली गई: गुरुवार को कलेक्ट्रेट में मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कन्हैया की हत्या की निंदा करते हुए मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने प्रशासन को ईद के त्यौहार के बीच शांति बनाए रखने का विश्वास दिलाया है. साथ ही कहा है कि वो समाज के लोगों को सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ संदेश वायरल न करने और ऐसे संदेशों की सूचना प्रशासन को समय पर देने के लिए प्रेरित करेंगे.

पढ़ें. ये बकरे हैं सबसे खास...किसी के कान पर लिखा है 'अल्लाह' तो किसी के पेट पर बना है 'चांद'

शुक्रवार को हुई हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक: शुक्रवार को प्रशासन ने हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान हिंदू संगठनों सहित सामाजिक और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों से ईद के संबंध में शांति और कानून व्यवस्थाओं को बनाने के संदर्भ में चर्चा की गई. मौराथन बैठकों में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी प्रफुल्ल कुमार, उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा, उदयपुर एसपी विकास शर्मा के साथ शासन प्रशासन के कई आला अधिकारी ग्राउंड पर मौजूद रहे.

पलटन मस्जिद में होगी 8:30 बजे ईद की नमाज: उदयपुर में रविवार को ईद पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर सभी मस्जिदों में अलग-अलग समय अनुसार नमाज अदा की जाएगी. शहर की सबसे बड़ी चेटक चौराहा स्थित पलटन मस्जिद में सुबह 8:30 बजे ईद के उपलक्ष में विशेष नमाज अदा की जाएगी. नमाज के बाद लोग कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूम के लिए दुआएं और फातिहा पढ़ेंगे. इसके बाद कुर्बानियों का दौर शुरू होगा, जो कि 3 दिनों तक जारी रहेगा.

पढ़ें. Bakrid 2022: आगर मालवा के पशु हाट बाजार में 11 लाख 786 रुपए का बकरा, रोज खाता है 100 ग्राम काजू और बादाम

अजमेर में निकाला गया फ्लैग मार्च: शहर में ईद के त्यौहार को लेकर पुलिस विशेष सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बरत रही है. ईद से एक दिन पहले अजमेर जिला पुलिस कप्तान चुनाराम जाट ने सभी वृताधिकारी, शहर के सभी थानों के प्रभारियों और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ दरगाह क्षेत्र से केसरगंज ईदगाह तक फ्लैग मार्च किया. इसके साथ ही ईदगाह परिसर की सुरक्षा जांच की गई. वहीं ड्रोन के माध्यम से व्यवस्थाओं का जायजा लिया. शहर के मुख्य मार्गों पर अभय कमांड सेंटर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखेगा. शहर में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया है.

चित्तौड़गढ़ में फ्लैग मार्च, ईदगाह का अवलोकन: ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के नेतृत्व में शनिवार को चित्तौड़गढ़ में फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं कलेक्टर पोसवाल ने शहर के मुख्य मार्गों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने ईद-उल-अजहा का पर्व अमन-चैन और भाईचारे के साथ मनाने और निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है.

उदयपुर. शहर में 10 जुलाई को ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जाएगा. इस बार ईद का जश्न पुलिस के कड़े पहरे में होगा. त्यौहार को लेकर शासन-प्रशासन की ओर से अति संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही ईद के दिन ड्रोन से शहर की निगरानी रखी जाएगी. पिछले 2 दिनों से प्रशासन की ओर से लोगों को शांति और कानून व्यवस्थाओं को बनाए रखने की हिदायतें दी जा (Eid al Adha in Udaipur) रही हैं.

प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने शहर भर में ईद के पर्व को लेकर 18 कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाए हैं. सभी एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि शहर को 3 सेक्टरों में बांटकर एएसपी रैंक के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही शहर के 10 थाना क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं शहर की ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. पुलिस कर्मियों को प्रशासन की ओर से सादा वस्त्रों में नियुक्त भी किया गया है.

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि ईद को हर्षोल्लास से मनाया जाए, इसे देखते हुए विशेष तैयारियां की गई हैं. सफाई और कचरे के प्रबंधक को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ईद की कुर्बानी के बाद वेस्ट मटेरियल को संग्रहित करने के लिए 22 वाहन लगाए जाएंगे.

पढ़े. ईद उल फितर को लेकर जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, निगरानी के लिए वॉच टावर तैयार...ड्रोन कैमरे से भी होगी निगरानी

2 दिनों तक चली मैराथन बैठक: कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद उदयपुर में शासन और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एहतियात बरत रहा है. ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों ने मौराथन बैठक में विभिन्न समाज प्रबुद्ध जनों से मिलकर शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की है.

गुरुवार को मुस्लिम समाज की बैठक ली गई: गुरुवार को कलेक्ट्रेट में मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कन्हैया की हत्या की निंदा करते हुए मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने प्रशासन को ईद के त्यौहार के बीच शांति बनाए रखने का विश्वास दिलाया है. साथ ही कहा है कि वो समाज के लोगों को सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ संदेश वायरल न करने और ऐसे संदेशों की सूचना प्रशासन को समय पर देने के लिए प्रेरित करेंगे.

पढ़ें. ये बकरे हैं सबसे खास...किसी के कान पर लिखा है 'अल्लाह' तो किसी के पेट पर बना है 'चांद'

शुक्रवार को हुई हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक: शुक्रवार को प्रशासन ने हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान हिंदू संगठनों सहित सामाजिक और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों से ईद के संबंध में शांति और कानून व्यवस्थाओं को बनाने के संदर्भ में चर्चा की गई. मौराथन बैठकों में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी प्रफुल्ल कुमार, उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा, उदयपुर एसपी विकास शर्मा के साथ शासन प्रशासन के कई आला अधिकारी ग्राउंड पर मौजूद रहे.

पलटन मस्जिद में होगी 8:30 बजे ईद की नमाज: उदयपुर में रविवार को ईद पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर सभी मस्जिदों में अलग-अलग समय अनुसार नमाज अदा की जाएगी. शहर की सबसे बड़ी चेटक चौराहा स्थित पलटन मस्जिद में सुबह 8:30 बजे ईद के उपलक्ष में विशेष नमाज अदा की जाएगी. नमाज के बाद लोग कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूम के लिए दुआएं और फातिहा पढ़ेंगे. इसके बाद कुर्बानियों का दौर शुरू होगा, जो कि 3 दिनों तक जारी रहेगा.

पढ़ें. Bakrid 2022: आगर मालवा के पशु हाट बाजार में 11 लाख 786 रुपए का बकरा, रोज खाता है 100 ग्राम काजू और बादाम

अजमेर में निकाला गया फ्लैग मार्च: शहर में ईद के त्यौहार को लेकर पुलिस विशेष सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बरत रही है. ईद से एक दिन पहले अजमेर जिला पुलिस कप्तान चुनाराम जाट ने सभी वृताधिकारी, शहर के सभी थानों के प्रभारियों और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ दरगाह क्षेत्र से केसरगंज ईदगाह तक फ्लैग मार्च किया. इसके साथ ही ईदगाह परिसर की सुरक्षा जांच की गई. वहीं ड्रोन के माध्यम से व्यवस्थाओं का जायजा लिया. शहर के मुख्य मार्गों पर अभय कमांड सेंटर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखेगा. शहर में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया है.

चित्तौड़गढ़ में फ्लैग मार्च, ईदगाह का अवलोकन: ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के नेतृत्व में शनिवार को चित्तौड़गढ़ में फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं कलेक्टर पोसवाल ने शहर के मुख्य मार्गों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने ईद-उल-अजहा का पर्व अमन-चैन और भाईचारे के साथ मनाने और निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है.

Last Updated : Jul 9, 2022, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.