ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू कलेक्टर चेतन देवड़ा ने लगवाया पहला टीका

देश में फैले कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत की गई थी. वहीं, गुरुवार से उदयपुर में भी कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू कर दिया गया है. इस दौरान कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, एडीएम सिटी अशोक कुमार, एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर और एसडीएम डॉ. सौम्या झा ने कोरोना का टीका लगवाया.

उदयपुर की ताजा हिंदी खबरें, उदयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन, District Collector Chetan Deora
उदयपुर में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 3:47 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हो गया. गुरुवार को राजस्व अधिकारियों में सबसे पहले जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने टीका लगवाया. इस दौरान सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा का स्वागत किया. इसके बाद एडीएम सिटी अशोक कुमार, एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर और एसडीएम डॉ. सौम्या झा ने भी कोरोना का टीका लगवाया. जिला कलेक्टर ने बताया कि उन्हें टीकाकरण को लेकर जब से राजस्व अधिकारियों को टीकाकरण की घोषणा हुई तभी से उत्साह था.

उदयपुर में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 6 हजार 597 वर्कर्स को कोरोना का टीका लगना है. वहीं, 5 फरवरी को स्थानीय निकाय के अधिकारियों, कार्मिकों और पुलिस विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों को 7 फरवरी को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. कलेक्टर ने समस्त संबंधित अधिकारियों, कार्मिकों को सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना का टीका अवश्य लगवाने का आह्वान किया. इस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 850 राजस्व अधिकारी, कार्मिक, स्थानीय निकाय और नगर निगम, नगर पालिका के 2,750 अधिकारी कार्मिक और पुलिस विभाग के 2,997 अधिकारी कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा.

पढ़ें- उदयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण कल से, तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

45 कार्यालय के लिए 15 स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन

सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है. इसके तहत जिले के समस्त राजस्व विभाग के 45 कार्यालय के लिए 15 अलग-अलग स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने इस संबंध में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और नियंत्रण के साथ-साथ एमबी चिकित्सालय के अधीक्षक और समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रजिस्ट्रेशन वेरीफिकेशन वैक्सीनेशन ऑब्जरवेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

उदयपुर. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हो गया. गुरुवार को राजस्व अधिकारियों में सबसे पहले जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने टीका लगवाया. इस दौरान सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा का स्वागत किया. इसके बाद एडीएम सिटी अशोक कुमार, एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर और एसडीएम डॉ. सौम्या झा ने भी कोरोना का टीका लगवाया. जिला कलेक्टर ने बताया कि उन्हें टीकाकरण को लेकर जब से राजस्व अधिकारियों को टीकाकरण की घोषणा हुई तभी से उत्साह था.

उदयपुर में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 6 हजार 597 वर्कर्स को कोरोना का टीका लगना है. वहीं, 5 फरवरी को स्थानीय निकाय के अधिकारियों, कार्मिकों और पुलिस विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों को 7 फरवरी को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. कलेक्टर ने समस्त संबंधित अधिकारियों, कार्मिकों को सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना का टीका अवश्य लगवाने का आह्वान किया. इस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 850 राजस्व अधिकारी, कार्मिक, स्थानीय निकाय और नगर निगम, नगर पालिका के 2,750 अधिकारी कार्मिक और पुलिस विभाग के 2,997 अधिकारी कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा.

पढ़ें- उदयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण कल से, तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

45 कार्यालय के लिए 15 स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन

सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है. इसके तहत जिले के समस्त राजस्व विभाग के 45 कार्यालय के लिए 15 अलग-अलग स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने इस संबंध में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और नियंत्रण के साथ-साथ एमबी चिकित्सालय के अधीक्षक और समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रजिस्ट्रेशन वेरीफिकेशन वैक्सीनेशन ऑब्जरवेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.