ETV Bharat / city

कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे सीएम गहलोतः सतीश पूनिया

प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के नेता प्रचार प्रसार के लिए कमर कस लिए हैं. इस बीच उपचुनाव पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे.

Assembly by-election in Rajasthan, डॉ. सतीश पूनिया
डॉ. सतीश पूनिया एक्सक्लूसीव
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 11:06 AM IST

उदयपुर. प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के नेता प्रचार प्रसार के लिए कमर कस लिए हैं. इस बीच उपचुनाव पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे.

प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर क्या बोले पूनिया?

पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में इतने विघटन हैं कि आने वाले दिनों में सरकार अपने आप ही धराशाई हो जाएगी. उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कृषि कानून को लेकर जो बात करते हैं उन्होंने चुनाव के समय किसानों की कर्ज माफ को लेकर जो बड़ी-बड़ी बातें की थी वो आज कहां हैं.

राजस्थान बीजेपी सतीश पूनिया से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बजट सत्र में सदन के भीतर सरकार को घेरने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा के उपचुनाव में स्थिति भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दिखाई पड़ रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी का मुखिया हूं अगर निरपेक्ष तरीके से भी आंकलन करो तो इस 2 साल के कुशासन से ग्रामीण और पंचायती राज चुनाव में जिस तरह से जनता ने मैंडेट दिया, जिला परिषद के चुनाव में जिस प्रकार का परिणाम आया यह साबित करता है कि कांग्रेस की जनता के बीच में किस प्रकार की स्थिति है.

यह भी पढ़ेंः आयकर विभाग की कार्रवाई में मिले एंटीक आइटम, पुरातत्व विभाग के रडार पर ज्वेलरी कारोबारी

पूनिया ने कहा कि पहली बार निकाय चुनाव में जनता ने सरकार के खिलाफ काम किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ट्विटर पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अपनी पीठ थपथपाने की आदत है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत इस बार हारी हुई पारी खेल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग हम पर आरोप लगाते हैं उन्हें देखना चाहिए कि क्यों अपने पीसीसी चीफ को बर्खास्त करना पड़ा और मंत्रियों को बर्खास्त करना पड़ा.

उदयपुर. प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के नेता प्रचार प्रसार के लिए कमर कस लिए हैं. इस बीच उपचुनाव पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे.

प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर क्या बोले पूनिया?

पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में इतने विघटन हैं कि आने वाले दिनों में सरकार अपने आप ही धराशाई हो जाएगी. उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कृषि कानून को लेकर जो बात करते हैं उन्होंने चुनाव के समय किसानों की कर्ज माफ को लेकर जो बड़ी-बड़ी बातें की थी वो आज कहां हैं.

राजस्थान बीजेपी सतीश पूनिया से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बजट सत्र में सदन के भीतर सरकार को घेरने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा के उपचुनाव में स्थिति भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दिखाई पड़ रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी का मुखिया हूं अगर निरपेक्ष तरीके से भी आंकलन करो तो इस 2 साल के कुशासन से ग्रामीण और पंचायती राज चुनाव में जिस तरह से जनता ने मैंडेट दिया, जिला परिषद के चुनाव में जिस प्रकार का परिणाम आया यह साबित करता है कि कांग्रेस की जनता के बीच में किस प्रकार की स्थिति है.

यह भी पढ़ेंः आयकर विभाग की कार्रवाई में मिले एंटीक आइटम, पुरातत्व विभाग के रडार पर ज्वेलरी कारोबारी

पूनिया ने कहा कि पहली बार निकाय चुनाव में जनता ने सरकार के खिलाफ काम किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ट्विटर पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अपनी पीठ थपथपाने की आदत है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत इस बार हारी हुई पारी खेल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग हम पर आरोप लगाते हैं उन्हें देखना चाहिए कि क्यों अपने पीसीसी चीफ को बर्खास्त करना पड़ा और मंत्रियों को बर्खास्त करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.