उदयपुर. प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी झीलों की नगरी उदयपुर में की है. यहां रिसोर्ट ताज अरावली में लगातार कांग्रेस विधायकों के आने का सिलसिला चल रहा है. इस बीच शुक्रवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी प्रमोद तिवारी, विधायक रोहित बोहरा, बृजेंद्र ओला, रमिला खड़िया, जोगेंद्र सिंह अवाना, नरेंद्र बुडानिया और गुरमीत सिंह उदयपुर पहुंचे. इस दौरान सचिन पायलट और कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी प्रमोद तिवारी दोनों ने मीडिया से बातचीत करते हुए तीनों राज्यसभा सीट जीतने का दावा करते हुए भाजपा पर भी निशाना साधा.
पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot reached Udaipur) ने डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में राज्यसभा चुनाव भावनाओं का चुनाव नहीं है. इस चुनाव में विधायक अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हैं. पायलट ने कहा कि संविधान में लिखा हुआ है कि इस संख्या बल के आधार पर उम्मीदवार जीतकर राज्य सभा जाएगा. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने 3 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
भाजपा पर भी साधा निशाना
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा इस चुनाव में बैटिंग तो करना चाहती है लेकिन पिच पर नहीं आना चाहती. उन्होंने कहा कि भाजपा में एक उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी हैं जो घर वापसी कर आए हैं और दूसरा उम्मीदवार डॉ. सुभाष चंद्रा जिनके नामांकन में भाजपा के विधायकों का नाम है जबकि एक भी नाम निर्दलीय विधायक का नहीं है. ऐसे में सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए इस तरह का खेल खेला जा रहा है.
इस दौरान पायलट ने कहा कि अगर कोई विधायक कोई मांग कर रहा है तो जनता के हित के लिए कर रहा है. कोई भी विधायक व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए मांग नहीं कर रहा है. पायलट ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार को इन क्षेत्रीय पार्टियों के विधायकों का सरकार बनने से लेकर अब तक का समर्थन हासिल है. ऐसे में भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीतकर राज्यसभा जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों की यही ख्वाहिश है कि 15 महीने बाद जब दोबारा से राजस्थान में चुनाव हो तो कांग्रेस पार्टी इस बार से भी ज्यादा बहुमत से दोबारा सत्ता में वापसी करें.
राज्यसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी बोले...
कांग्रेस की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए निर्दलीय राज्यसभा उम्मीदवार सुभाष चंद्रा पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुभाष चंद्रा अधिक विधायकों का समर्थन हासिल करने की बात कर रहे हैं, ऐसे में भाजपा के विधायकों के अलावा उनके पास कौन से विधायक हैं. उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्रा जहां से भी चुनाव लड़ते हैं, वहां का ही राग सुर बोलने लग जाते हैं.
सीएम गहलोत के विश्वासपात्र हैं गुढ़ा
विधायक जोगिंदर सिंह अवाना भी शुक्रवार को बाड़ेबंदी के लिए उदयपुर पहुंचे. इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत जो भी कार्य बताते हैं उन्हें पूरा करते हैं. इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री गहलोत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में 60 साल में जो काम नहीं हुए थे, उन्हें मैंने 3 साल में पूरा करके दिखाया है. ऐसे में सब काम का श्रेय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जाता है. इस दौरान राजेंद्र गुढ़ा की ओर से मुख्यमंत्री गहलोत पर उठाए गए सवालों पर भी उन्होंने जवाब देते कहा कि मुझे इतना भरोसा है राजेंद्र गुढ़ा सीएम गहलोत के विश्वासी लोगों में से हैं.