उदयपुर. जिले चोरों के हौसले कितने बुलंद है, इसकी बानगी की सोमवार को नजर आई. ताजा मामला शहर के मादड़ी इंडस्ट्री एरिया में रोड नंबर-2 का है. यहां यूनियन बैंक के एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने की मामला सामने आया है.
पढ़ें: बाड़मेर में बंदूक के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास, वारदात CCTV में कैद
बताया जा जा रहा है कि देर रात बदमाश यूनियन बैंक एटीएम पर पहुंचे और एटीएम को उखाड़ कर ले गए. इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौके की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद स्पेशल की टीम भी मौके पर पहुंची. यूनियन बैंक के एटीएम मशीन में करीब 5 लाख 36 हजार रुपये की राशि भरी बताई जा रही है.
पढ़ें: कोटा: चोरों ने बोला बाबा रामदेव मंदिर में धावा, दानपेटी से चुराए 35 हजार रुपए
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात बदमाशों ने एटीएम मशीन को उखाड़कर किसी गाड़ी में ले गए. वहीं, पुलिस अब पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है. लेकिन, खास बात यह रही आसपास लोगों के दुकानदारों और बिल्डिंग में ऊपर रहने वाले लोगों को भी इसका आभास नहीं हुआ. इस मामले के बाद शहर में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच जुटी हुई है.