उदयपुर. जिले में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road accident in Udaipur) हुआ. हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्ताल पहुंचाया. साथ ही मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में गिर गई. सवारी से भरी जीप चढ़ाई में चढ़ रही थी, इसी दौरान अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पढ़ें. Road accident: ट्रेलर ने दो वाहनों को लिया चपेट में...हादसे में दो मासूम समेत चार की मौत, 16 घायल
वहीं, सोमवार सुबह उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road accident in Udaipur) घटित हुआ. जिसमें एक की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार उदयपुर के टीडी थाना क्षेत्र में यह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ, जहां एक तेज रफ्तार गाड़ी ट्रक में जा घुसी. घटना की सूचना मिलने के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ. फिलहाल, पुलिस ने घटना की सूचना घायलों और मृतकों के परिजनों को दे दी है. पुलिस ने मृतक के शव को उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद एमबी अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.