उदयपुर. जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Udaipur) सामने आया. इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. स्थानीयों की सूचना पर गोगुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार गोगुंदा थाना क्षेत्र की गोगुंदा-उदयपुर हाईवे पर शनिवार सुबह यह भीषण हादसा (Road Accident in Udaipur) घटित हुआ. जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार और राहगीर को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कार तीन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर गोगुंदा पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
पढ़ें- सड़क पर लहूलुहान हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने गांव के युवक पर लगाया हत्या का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार गोगुंदा की ओर से तेज गति से गुजरात नंबर की कार ने रामेश्वर महादेव मंदिर के समीप खड़ी बाइक सवार और राहगीर को चपेट में ले लिया. इसमें बाइक सवार एक युवक और राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, कार में सवार चालक और दो बच्चों को मामूली चोटें आई है. राहगीरों ने बताया कि कार चालक की गति तेज होने के कारण कार घुमाव में अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते हादसा हुआ.
पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.