उदयपुर. जिले के कुराबड थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Udaipur) हुआ. हादसे में एक मासूम सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा कुराबड थाना क्षेत्र के पास गुडली गांव के जूनाबानी में हुआ. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर कुराबड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- Sirohi Road Accident : सिरोही में जीप और बाइक की जोरदार टक्कर, महिला की मौत...8 घायल
जानकारी के अनुसार जूनाबानी गांव के पास एक बाइक और कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक मासूम सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. कार की टक्कर के बाद चारों 20 फीट दूर खुले जंगल में जाकर गिरे. कुराबड़ थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर क्षतिग्रस्त बाइक मिला है. प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि कार ने बाइक को टक्कर मारी. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, चारों के शवों को कुराबड़ मोर्चरी के बाहर रखवा दिया गया है. पुलिस मृतकों के शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
कुराबड़ थाना अधिकारी ने बताया कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक दंपती सहित 4 लोगों की मौत हो गई. ये सभी किसी निजी काम के लिए घर से जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक और कार के दर्दनाक भिड़ंत के बाद दोनों वाहन जंगल की खाई में जा गिरी. ऐसे में मासूम सहित सभी लोग जंगल की झाड़ियों में फंस गए. मृतकों की पहचान बाबू लाल पटेल, दाई बाई पटेल और प्रेमी बाई पटेल के रूप में हुई है. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि उदयपुर के कुराबड़ क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.