उदयपुर. भाजपा में महापौर पद के प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही बगावत शुरू हो गई है. ताराचंद जैन ने पार्टी के आला नेताओं पर खुद को अपमानित करने का बयान दिया है. जिसके बाद उदयपुर बीजेपी के जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
श्रीमाली ने कहा कि पार्टी ने ताराचंद जैन को पार्षद का उम्मीदवार बनाया और वह पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता है. वहीं उपमहापौर पद को लेकर ताराचंद जैन के चयन नहीं होने पर भी श्रीमाली ने अपनी बात रखी और कहा कि पार्टी के पार्षदों से वोटिंग के माध्यम से उपमहापौर पद के प्रत्याशी के बारे में पूछा गया था. जिसमें ताराचंद जैन को लेकर कुछ ही पार्षद सहमत है. ऐसे में पार्टी के नेताओं द्वारा पारस सिंघवी को उपमहापौर पद का प्रत्याशी बनाया गया.
यह भी पढे़ं- सरकार के 1 साल पर देंगे उद्योगों को सौगात, POLICIES में होगा परिवर्तन: मंत्री परसादी लाल मीणा
आपको बता दें कि ताराचंद जैन उदयपुर बीजेपी के 6 बार जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसे में उन्हें उपमहापौर पद का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर आज उन्होंने खिलाफत शुरू कर दिया. ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर भाजपा के साथ ही प्रदेश भाजपा इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाते हैं.