ETV Bharat / city

Effect of Rahul Tweet : भरत को लेकर उदयपुर पहुंचे आरसीए अध्यक्ष, वैभव बोले- हर तरीके से करेंगे मदद...

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 9:50 PM IST

राजसमंद के देवगढ़ का रहने वाला भरत अब सेलिब्रेटी बन गया है. उसकी गेंदबाजी की तारीफ खुद राहुल गांधी ने की थी और सीएम गहलोत से इस 16 साल के बच्चे की हर संभव मदद (Rahul Tweets For Devgarh Boy) की गुजारिश की थी. जिसके बाद गुरुवार को खुद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत भरत को लेकर उदयपुर पहुंचे और यहां शिकारबाड़ी ग्राउंड पर उसकी गेंदबाजी देखी. सुनिए किसने क्या कहा...

Vaibhav Meet Bharat in Udaipur
भरत से मिले वैभव गहलोत

उदयपुर. राजस्थान के राजसमंद के एक छोटे से गांव के 16 साल के बालक का वीडियो राहुल गांधी ने ट्वीट किया था. जिसके बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत युवा खिलाड़ी भरत सिंह को लेकर गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उदयपुर के शिकारबाड़ी ग्राउंड पर (Vaibhav Meet Bharat in Udaipur) भरत ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मैदान में मौजूद क्रिकेट के अलग-अलग कोच ने भरत की गेंदबाजी देखी.

इस दौरान भरत ने भी क्रिकेट की पिच पर एक के बाद एक फास्ट बॉल डाली, जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई उसकी तारीफ करते हुए नजर आया. ईटीवी भरत से बातचीत करते हुए भरत ने कहा कि उसका सपना भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना है. इस बीच आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और अन्य पदाधिकारियों ने उसकी गेंदबाजी देखकर (Vaibhav Gehlot on Bharat Bowling) जमकर तालियां बजाई.

वैभव गहलोत ने क्या कहा, सुनिए...

भरत ने बताया कि व फास्ट बॉलर बनना चाहता है. उसने शुरुआत में खुले स्थान पर नेट बांधकर सिंगल स्टंप पर प्रैक्टिस शुरू की. इस दौरान उसने एक वीडियो भी बनाया जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. वैभव गहलोत ने कहा कि भरत की हर तरीके से मदद की जाएगी. उसकी प्रैक्टिस के वीडियो अन्य कोच को भी दिखाए जाएंगे, जिससे इसको अच्छी सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि Rajasthan Cricket Association लगातार युवा प्रतिभागियों को आगे लाने का काम कर रहा है.

क्या देखा राहुल ने : देवगढ़ के चारभुजा क्षेत्र के मोजावतों का गुड़ा निवासी कालू सिंह का बेटा भरत सिंह स्कूली शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट को लेकर कड़ा अभ्यास भी करता है. वो एक सफल गेंदबाज बनने के लिए हर रोज खेत पर मछली पकड़ने का जाल बांधता है, पेड़ की कटी डाली को Stumps बनाकर रोजाना गेंदबाजी का अभ्यास करता है. उसके इसी जुनून का एक वीडियो देख राहुल गांधी उसके मुरीद हो गए. उन्होंने बुधवार शाम को ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया.

भरत ने क्या कहा, सुनिए...

पढ़ें : Rahul Tweets For Devgarh Boy: एक वीडियो पर एक ट्वीट ने बदल दी 'भरत' की तकदीर!

राहुल का ट्वीट : राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए (Video Of Devgarh Boy) मुख्यमंत्री गहलोत को टैग भी किया एक निवेदन के साथ लिखा- हमारे देश के कोने-कोने में अद्भुत प्रतिभा छिपी हुई है, जिसे पहचानना और बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है. @ashokgehlot51 जी से मेरा निवेदन है, इस बच्चे का सपना साकार करने के लिए कृपया उसकी सहायता करें.

सीएम का जवाब और सीपी जोशी ने की बात : राहुल के ट्वीट पर सीएम अशोक गहलोत ने जवाब भी दिया है. अंग्रेजी में लिखे जवाब में बच्चे की हर संभव मदद करने की बात कही गई है. सीएम के पोस्ट में लिखा गया है-जरूर इस पर आगे काम करेंंगे और जो भी जरूरी होगा वह किया जाएगा. वहीं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी बच्चे से बात की है. उम्मीद बंधाई है कि जल्द ही क्रिकेट एकेडमी में प्रतिभावान बच्चे को दाखिल करा दिया जाएगा.

उदयपुर. राजस्थान के राजसमंद के एक छोटे से गांव के 16 साल के बालक का वीडियो राहुल गांधी ने ट्वीट किया था. जिसके बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत युवा खिलाड़ी भरत सिंह को लेकर गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उदयपुर के शिकारबाड़ी ग्राउंड पर (Vaibhav Meet Bharat in Udaipur) भरत ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मैदान में मौजूद क्रिकेट के अलग-अलग कोच ने भरत की गेंदबाजी देखी.

इस दौरान भरत ने भी क्रिकेट की पिच पर एक के बाद एक फास्ट बॉल डाली, जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई उसकी तारीफ करते हुए नजर आया. ईटीवी भरत से बातचीत करते हुए भरत ने कहा कि उसका सपना भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना है. इस बीच आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और अन्य पदाधिकारियों ने उसकी गेंदबाजी देखकर (Vaibhav Gehlot on Bharat Bowling) जमकर तालियां बजाई.

वैभव गहलोत ने क्या कहा, सुनिए...

भरत ने बताया कि व फास्ट बॉलर बनना चाहता है. उसने शुरुआत में खुले स्थान पर नेट बांधकर सिंगल स्टंप पर प्रैक्टिस शुरू की. इस दौरान उसने एक वीडियो भी बनाया जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. वैभव गहलोत ने कहा कि भरत की हर तरीके से मदद की जाएगी. उसकी प्रैक्टिस के वीडियो अन्य कोच को भी दिखाए जाएंगे, जिससे इसको अच्छी सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि Rajasthan Cricket Association लगातार युवा प्रतिभागियों को आगे लाने का काम कर रहा है.

क्या देखा राहुल ने : देवगढ़ के चारभुजा क्षेत्र के मोजावतों का गुड़ा निवासी कालू सिंह का बेटा भरत सिंह स्कूली शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट को लेकर कड़ा अभ्यास भी करता है. वो एक सफल गेंदबाज बनने के लिए हर रोज खेत पर मछली पकड़ने का जाल बांधता है, पेड़ की कटी डाली को Stumps बनाकर रोजाना गेंदबाजी का अभ्यास करता है. उसके इसी जुनून का एक वीडियो देख राहुल गांधी उसके मुरीद हो गए. उन्होंने बुधवार शाम को ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया.

भरत ने क्या कहा, सुनिए...

पढ़ें : Rahul Tweets For Devgarh Boy: एक वीडियो पर एक ट्वीट ने बदल दी 'भरत' की तकदीर!

राहुल का ट्वीट : राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए (Video Of Devgarh Boy) मुख्यमंत्री गहलोत को टैग भी किया एक निवेदन के साथ लिखा- हमारे देश के कोने-कोने में अद्भुत प्रतिभा छिपी हुई है, जिसे पहचानना और बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है. @ashokgehlot51 जी से मेरा निवेदन है, इस बच्चे का सपना साकार करने के लिए कृपया उसकी सहायता करें.

सीएम का जवाब और सीपी जोशी ने की बात : राहुल के ट्वीट पर सीएम अशोक गहलोत ने जवाब भी दिया है. अंग्रेजी में लिखे जवाब में बच्चे की हर संभव मदद करने की बात कही गई है. सीएम के पोस्ट में लिखा गया है-जरूर इस पर आगे काम करेंंगे और जो भी जरूरी होगा वह किया जाएगा. वहीं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी बच्चे से बात की है. उम्मीद बंधाई है कि जल्द ही क्रिकेट एकेडमी में प्रतिभावान बच्चे को दाखिल करा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.