उदयपुर. प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. इस बीच सांसद दीया कुमारी भी राजसमंद विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर साथ ही नगर परिषद चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील कर रही है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए देश और प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. साथ ही प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा.
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि पर्यटन को लेकर कोई काम दिखाई नहीं पड़ रहा. अभी पर्यटन मंत्री का भी पद खाली है. मंत्रिमंडल का विस्तार हो नहीं रहा समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि पहले विश्वेंद्र सिंह मंत्री थे, जब मेरे क्षेत्र की समस्याएं और अन्य बातें अधिकारियों को बताई थी लेकिन अभी पर्यटन का मंत्री पद खाली है तो समस्याएं किसको बताएं. उन्होंने कहा कि यहां से कोई प्रोजेक्ट बंद कर केंद्र के पास जाता है, उसमें अगर कोई काम होता है तो हम करवाएं लेकिन पहले राज्य सरकार की ओर से प्रोजेक्ट तो बने. इसमें भी कोई काम नहीं हो रहा. हर चीज बहुत लेट से हो रही है. गहलोत सरकार को जिस तरह से काम करना चाहिए था, कांग्रेस सरकार वह कर नहीं पा रही है. कोई भी काम धरातल पर नहीं उतर रहा.
दीया कुमारी का चारों उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा
दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की चारों उपचुनाव पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. जनता ने माहौल भाजपा के पक्ष में है. हमारी संगठन और पार्टी कभी घर पर नहीं बैठती. राजसमंद सांसद ने कहा कि हम लोग हमेशा जनता से जुड़े रहते हैं. कार्यकर्ताओं काम मिलता है. कोरोना महामारी में भी हमारी पार्टी के सभी मोर्चों ने जनता के साथ मिलकर बहुत सारे अभियान चलाए.
यह भी पढ़ें. बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों ने गहलोत सरकार को दिए सुझाव
राजसमंद में उपचुनाव को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि चारों ही उप चुनाव की सीटों पर पार्टी अच्छे उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी. उन्होंने कहा कि राजसमंद में स्वर्गीय विधायक किरण माहेश्वरी की जगह कोई नहीं ले सकता. जैसे स्वर्गीय सांसद हरिओम सिंह थे. इनकी भरपाई कभी नहीं हो सकती. हमारा पूरा प्रयास है कि अच्छे व्यक्ति को टिकट मिले, जो पार्टी का कार्यकर्ता है, जनता से जुड़ा हुआ है. इसको लेकर पार्टी चर्चा कर रही है.
भाजपा की गुटबाजी को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे पर गुटबाजी का आरोप लगाते हैं, उन्हें खुद का घर देखना चाहिए. इनकी पूरी सरकार होटल में बंद थी. सोशल मीडिया की गुटबाजी कोई नहीं है. अब हर नेता का अपना फैन फॉलोइंग होता है. सोशल मीडिया पर कोई फ्रेंड अगर यह पेज या अन्य बना लेता है तो उसमें नेता का कोई लेना-देना नहीं है. ऐसा नहीं है कि नेताओं से आगे बढ़ा रहा है. यह सबका अपना-अपना होता है कांग्रेस क्यों अपने में नहीं देखती.
कृषि कानून को लेकर कई बात
वहीं सांसद दीया कुमारी ने कृषि कानून को लेकर कहा कि केंद्र सरकार की शान लगातार चर्चा कर रहे हैं. इसको राजनीतिक बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो तीनों कृषि कानून है, इसमें कोई किसान विरोधी बात नहीं है पूरी तरह से किसान के हक की बात है कभी भी मोदी सरकार किसान या अन्य व्यक्ति के खिलाफ कोई काम नहीं करेगी लगता है कहीं कम्युनिकेशन में कमी रही है.
यह भी पढ़ें. पालीः अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रविवार को सोजत आएंगे वैभव गहलोत, करेंगे जन रैली
दीया कुमारी ने कहा कि ऐसी चीजों में नहीं पड़ती हमारा संगठन है. हर कार्यकर्ता का सम्मान भी दिया जाता है. हमारी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर निर्भर करता है कि किसको क्या जिम्मेदारी मिलती है. उन्होंने कहा कि मेरा यह काम है कि अधिक से अधिक विकास हो. यहां से सांसद हूं, जो बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मेरे से जितना भी काम होगा. हर संभव प्रयास करूंगी कि जनता का काम है.