ETV Bharat / city

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पर ABVP का कब्जा - Mohanlal Sukhadia University Udaipur

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का परिणाम जारी हो गया है. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह सुवावत विजयी रहे. उपाध्यक्ष पद पर ABVP की विष्णु रेबारी ने जीत हासिल की है. महासचिव पद पर कपीश जैन से जीत दर्ज की.

Counting of student union elections in 5 colleges
उदयपुर में सुखाड़िया यूनिवर्सिटी समेत 4 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव की मतगणना जारी
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 11:36 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 7:20 AM IST

उदयपुर. उदयपुर में छात्रसंघ चुनाव मतगणना मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय व चार संगठक कॉलेजों में मतगणना पूरी हो गई है. उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पर एबीवीपी ने कब्जा कर लिया है. एबीवीपी के पूरे पैनल ने जीत दर्ज की है. एबीपीपी का अध्यक्ष पद प्रत्याशी कुलदीप सिंह 1165 वोटों से जीते. सुखाड़िया यूनिवर्सिटी पर चौथी बार लगातार एबीवीपी का कब्जा हुआ है.

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का परिणाम जारी हो गया है. उपाध्यक्ष पद पर ABVP की विष्णु रेबारी ने जीत हासिल की है. महासचिव पद पर कपीश जैन से जीत दर्ज की. वहीं, विधि महाविद्यालय में संजय कुमार वैष्णव को 44 वोटों से जीत मिली है. उपाध्यक्ष पद पर हरीश कुमार मेनारिया निर्विरोध, महासचिव पद पर इशान शर्मा 198 वोटों से जीते हैं. संयुक्त सचिव पद पर साक्षी झाला निर्विरोध जीती है.

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह सुवावत विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देव निलोत्पल सोनी को 1158 मतों से हराया. उन्हें 3988 मत प्राप्त हुए जबकि देव सोनी को 2830 मत प्राप्त हुए. 110 ने नोटा का प्रयोग किया. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि केंद्रीय छात्र संघ के मतों की गिनती का काम फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट परिसर में शनिवार सुबह 10 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं रजिस्ट्रार छोगाराम देवासी एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर शूरवीर सिंह भाणावत के नेतृत्व में शुरू हुआ. इसके साथ ही अन्य महाविद्यालयों के छात्रसंघों की मतगणना संबंधित महाविद्यालयों में की गई. दोपहर 3 बजे तक सभी परिणाम घोषित किए गए. मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए.

छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह से बातचीत

उदयपुर के राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय पर एबीवीपी के पैनल ने परचम लहराया है. किरण वैष्णव अध्यक्ष बनी. उदयपुर के वाणिज्य महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर मूमल चुंडावत 76 मतों से विजयी हुए. उपाध्यक्ष साहिल नागौरी निर्विरोध निर्वाचित, महासचिव पद पर हर्षद कुमार 118 मतों से और संयुक्त सचिव मोहित शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए.

पढ़ें- अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय से सुभाष गुर्जर जीते

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव मतगणना Live Update, मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय का चुनाव रिजल्ट जारी

पढ़ें- बीकानेर के NSP कॉलेज में कृतिका पारीक और खाजूवाला में रोबिन जीते

पढ़ें- भरतपुर के बृज विश्वविद्यालय में हितेश फौजदार जीते

उपाध्यक्ष पद पर विष्णु रेबारी 3960 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए उन्हें 4902 मत मिले. उपाध्यक्ष के अन्य दावेदार कांतिलाल मईडा को 647 और प्रियेश मेवाड़ा को 942 मत प्राप्त हुए. 434 ने नोटा का प्रयोग किया जबकि 151 मत निरस्त किए गए. महासचिव के लिए कपीश जैन निर्वाचित घोषित हुए. उन्हें 5767 मत प्राप्त हुए. इसी पद पर अन्य प्रत्याशियों में शोभा लाल गुर्जर को 865 वोट मिले. 274 ने नोटा का प्रयोग किया जबकि 176 मत निरस्त हुए.

शोध प्रतिनिधि पद पर अनुभव बर्बर 184 मत प्राप्त कर विजयी रहे. कुल 458 मतों में मोतीदान को 133 तथा राजू राम को 135 मत प्राप्त हुए. 2 मत नोटा और 4 मत निरस्त हुए. संयुक्त सचिव पद पर महिमा वैष्णव निर्वाचित हुई उन्हें 4552 मत प्राप्त हुए. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ललित बैरागी को 1983 मत प्राप्त हुए. इसमें 352 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया.

विधि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर संजय कुमार वैष्णव 44 वोट से विजयी रहे. उन्हें 273 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक सिंह जैतावत को 229 मत प्राप्त हुए. महासचिव पर इशान शर्मा 198 मतों से जीते. उपाध्यक्ष पर हरीश कुमार मेनारिया और संयुक्त सचिव पर साक्षी झाला निर्विरोध निर्वाचित हुईं. वाणिज्य महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर मूमल चुंडावत 76 मतों से विजयी रही. उनको 1010 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अविनाश कुमावत को 934 मत प्राप्त हुए. महासचिव पर हर्षद कुमार 118 मतों से विजय रहे जबकि उपाध्यक्ष के लिए साहिल नागौरी और संयुक्त सचिव के लिए मोहित शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए.

विज्ञान महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र पालीवाल 172 मतों से विजयी रहे. उन्हें 1295 मत मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी परीक्षित राज शर्मा को 1123 मत मिले. संयुक्त सचिव पर कवीश मीणा 8 मतों से विजय रहे. उपाध्यक्ष पर नवीन कुमार और महासचिव पर वियोना जाट निर्विरोध निर्वाचित हुई.

सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह राठौड़ 473 मतों से विजयी हुए. राठौड़ को 1169 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्ण पाल सिंह चौहान को 696 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद पर रोहित पुरोहित 343 मतों से विजयी रहे. महासचिव पर गोमाराम 418 मतों से और संयुक्त सचिव पर राजरानी जोशी 150 मतों से विजयी रही.

पढ़ें: छात्र संघ चुनाव मतगणना Live Update, काउंटिंग शुरू

उदयपुर. उदयपुर में छात्रसंघ चुनाव मतगणना मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय व चार संगठक कॉलेजों में मतगणना पूरी हो गई है. उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पर एबीवीपी ने कब्जा कर लिया है. एबीवीपी के पूरे पैनल ने जीत दर्ज की है. एबीपीपी का अध्यक्ष पद प्रत्याशी कुलदीप सिंह 1165 वोटों से जीते. सुखाड़िया यूनिवर्सिटी पर चौथी बार लगातार एबीवीपी का कब्जा हुआ है.

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का परिणाम जारी हो गया है. उपाध्यक्ष पद पर ABVP की विष्णु रेबारी ने जीत हासिल की है. महासचिव पद पर कपीश जैन से जीत दर्ज की. वहीं, विधि महाविद्यालय में संजय कुमार वैष्णव को 44 वोटों से जीत मिली है. उपाध्यक्ष पद पर हरीश कुमार मेनारिया निर्विरोध, महासचिव पद पर इशान शर्मा 198 वोटों से जीते हैं. संयुक्त सचिव पद पर साक्षी झाला निर्विरोध जीती है.

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह सुवावत विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देव निलोत्पल सोनी को 1158 मतों से हराया. उन्हें 3988 मत प्राप्त हुए जबकि देव सोनी को 2830 मत प्राप्त हुए. 110 ने नोटा का प्रयोग किया. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि केंद्रीय छात्र संघ के मतों की गिनती का काम फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट परिसर में शनिवार सुबह 10 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं रजिस्ट्रार छोगाराम देवासी एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर शूरवीर सिंह भाणावत के नेतृत्व में शुरू हुआ. इसके साथ ही अन्य महाविद्यालयों के छात्रसंघों की मतगणना संबंधित महाविद्यालयों में की गई. दोपहर 3 बजे तक सभी परिणाम घोषित किए गए. मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए.

छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह से बातचीत

उदयपुर के राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय पर एबीवीपी के पैनल ने परचम लहराया है. किरण वैष्णव अध्यक्ष बनी. उदयपुर के वाणिज्य महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर मूमल चुंडावत 76 मतों से विजयी हुए. उपाध्यक्ष साहिल नागौरी निर्विरोध निर्वाचित, महासचिव पद पर हर्षद कुमार 118 मतों से और संयुक्त सचिव मोहित शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए.

पढ़ें- अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय से सुभाष गुर्जर जीते

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव मतगणना Live Update, मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय का चुनाव रिजल्ट जारी

पढ़ें- बीकानेर के NSP कॉलेज में कृतिका पारीक और खाजूवाला में रोबिन जीते

पढ़ें- भरतपुर के बृज विश्वविद्यालय में हितेश फौजदार जीते

उपाध्यक्ष पद पर विष्णु रेबारी 3960 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए उन्हें 4902 मत मिले. उपाध्यक्ष के अन्य दावेदार कांतिलाल मईडा को 647 और प्रियेश मेवाड़ा को 942 मत प्राप्त हुए. 434 ने नोटा का प्रयोग किया जबकि 151 मत निरस्त किए गए. महासचिव के लिए कपीश जैन निर्वाचित घोषित हुए. उन्हें 5767 मत प्राप्त हुए. इसी पद पर अन्य प्रत्याशियों में शोभा लाल गुर्जर को 865 वोट मिले. 274 ने नोटा का प्रयोग किया जबकि 176 मत निरस्त हुए.

शोध प्रतिनिधि पद पर अनुभव बर्बर 184 मत प्राप्त कर विजयी रहे. कुल 458 मतों में मोतीदान को 133 तथा राजू राम को 135 मत प्राप्त हुए. 2 मत नोटा और 4 मत निरस्त हुए. संयुक्त सचिव पद पर महिमा वैष्णव निर्वाचित हुई उन्हें 4552 मत प्राप्त हुए. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ललित बैरागी को 1983 मत प्राप्त हुए. इसमें 352 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया.

विधि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर संजय कुमार वैष्णव 44 वोट से विजयी रहे. उन्हें 273 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक सिंह जैतावत को 229 मत प्राप्त हुए. महासचिव पर इशान शर्मा 198 मतों से जीते. उपाध्यक्ष पर हरीश कुमार मेनारिया और संयुक्त सचिव पर साक्षी झाला निर्विरोध निर्वाचित हुईं. वाणिज्य महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर मूमल चुंडावत 76 मतों से विजयी रही. उनको 1010 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अविनाश कुमावत को 934 मत प्राप्त हुए. महासचिव पर हर्षद कुमार 118 मतों से विजय रहे जबकि उपाध्यक्ष के लिए साहिल नागौरी और संयुक्त सचिव के लिए मोहित शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए.

विज्ञान महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र पालीवाल 172 मतों से विजयी रहे. उन्हें 1295 मत मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी परीक्षित राज शर्मा को 1123 मत मिले. संयुक्त सचिव पर कवीश मीणा 8 मतों से विजय रहे. उपाध्यक्ष पर नवीन कुमार और महासचिव पर वियोना जाट निर्विरोध निर्वाचित हुई.

सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह राठौड़ 473 मतों से विजयी हुए. राठौड़ को 1169 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्ण पाल सिंह चौहान को 696 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद पर रोहित पुरोहित 343 मतों से विजयी रहे. महासचिव पर गोमाराम 418 मतों से और संयुक्त सचिव पर राजरानी जोशी 150 मतों से विजयी रही.

पढ़ें: छात्र संघ चुनाव मतगणना Live Update, काउंटिंग शुरू

Last Updated : Aug 29, 2022, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.