उदयपुर. मेवाड़ की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब शासन-प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है. गुरुवार को वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक जिला परिषद सभागार में हुई.
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आदर्श आचार संहिता, चुनाव व्यय रिकॉर्ड, संधारण व एमसीएमसी पर जानकारियां दी गई. चुनाव प्रचार में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की दरों को भी निर्धारित किया गया.
टीकाकरण नहीं तो उपचुनाव में ड्यूटी नहीं
बैठक के दौरान कलेक्टर देवड़ा ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी सुनिश्चित करें कि जिस कार्मिक के कोरोना के दोनों टीके नहीं लगे हो उनकी ड्यूटी न लगाई जाए. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मतदान दलों के कार्मिकों को स्पष्ट निर्देशित किया जाए कि वें ड्यूटी पर उपस्थित होने के दौरान दोनों डोज लगने का प्रमाण प्रस्तुत करें और इस संबंध में मतदान दलों के नियुक्ति पत्र में भी उल्लेख करें.
कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल पर कोरोना वेक्सीनेशन का बूथ लगाया जाए, ताकि यदि किसी कार्मिक का टीकाकरण न हुआ हो तो वह प्रशिक्षण से पहले ही टीकाकरण करवा लें.