उदयपुर. एसीबी (Anti Corruption Bureau) के डीजीपी बीएल सोनी मंगलवार को उदयपुर प्रवास (Rajasthan ACB DGP BL Soni Udaipur visit) पर रहे. इस दौरान उन्होंने यूसीसीआई पदाधिकारियों के साथ संवाद किया. डीजीपी बीएल सोनी ने कहा कि राजस्थान में एसीबी बेहतरीन कार्य कर रही है.
डीजीपी ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में 2021 में डेढ़ गुना अधिक कार्रवाई हुई है. जिसमें बड़े बड़े अफसरों को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि और अधिक कार्रवाई हो भ्रष्टाचार की दीमक समाप्त हो. इसके लिए आप सभी लोगों को आगे आकर सूचनाओं से अवगत कराना होगा. डीजीपी ने कहा कि भ्रष्ट अफसरों की घूसखोरी के मामले हर रोज देखने को मिल रहे हैं. इसलिए एसीबी ने अपने व्हाट्सएप नंबर और हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रखे हैं. जिस पर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत से अवगत करा सकता है.
एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि पहले की तुलना में अब कार्रवाई को लेकर बहुत ज्यादा स्वीकृति मिलती है. इसलिए विभाग ने बड़े-बड़े सरकारी अफसर को भी अपने चंगुल में फसाया है. उदयपुर नगर निगम में हाल ही में 272 भूखंड के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी मिली है. संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूरी जानकारी दी जाएगी. संबंधित विभाग से अनुमति मिलने के बाद जांच की जाएगी.