उदयपुर. जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, कैचमेंट इलाकों में लगातार हो रही बारिश से झीलो में पानी की आवक शुरू हो गई है. शहर के नांदेश्वर तालाब के लबालब होने के बाद सीसारमा नदी के जरिए पिछोला झील में पानी की आवक शुरू हो चुकी है.
ऐसे में पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. लगातार बारिश का दौर यूं ही जारी रहा तो शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली झीलें जल्द ही पानी से लबालब हो जाएंगी. वहींं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में उदयपुर समेत आसपास के हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है.
बता दें कि उदयपुर जिले में पिछले साल कम बारिश हुई थी, जिसके चलते शहर की झीलों के पेंदे दिखने लग गए थे. लेकिन इस बार मानसून की शुरुआत के साथ ही उदयपुर में इंद्रदेव जमकर मेहरबान हैं और कुछ ही बारिश के बाद शहर की झीलों को भरने वाली सीसारमा नदी बहने लगी है. ऐसे में अब देखना होगा ये बारिश कब तक जारी रहती है और उदयपुर की झीलें कब तक लबालब हो पाती है