ETV Bharat / city

खाचरियावास ने टटोली कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की नब्ज, कहा- भाजपा धोखेबाज... वल्लभनगर, धरियावद में कांग्रेस ही जीतेगी - By-election in Vallabhnagar, Dhariyavad

उपचुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. बुधवार को प्रताप सिंह खाचरियावास कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की नब्ज टटोलने उदयपुर पहुंचे थे. वहां उन्होंने भाजपा को धोखेबाज बताते हुए वल्लभनगर, धरियावद में कांग्रेस की जीत का दावा किया.

प्रताप सिंह खाचरियावास, कांग्रेस कार्यकर्ता, भाजपा धोखेबाज,  वल्लभनगर, धरियावद में उपचुनाव,  उदयवपुर समाचार , Pratap Singh Khachariyawas,  Congress worker,  BJP fraud,  By-election in Vallabhnagar, Dhariyavad
खाचरियावास ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 6:28 PM IST

उदयपुर. उदयपुर-मेवाड़ की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही अब राजनीतिक पार्टियां मैदान में जुट गई है. नामांकन के लिए अंतिम 2 दिन ही शेष रह गए हैं. अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. यहां मंगलवार को जनता सेना का बड़ा कार्यक्रम हुआ. वहीं कांग्रेस की ओर से भी बुधवार को भटेवर में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों बैठक रखी गई.

बैठक में प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से वल्लभनगर चुनाव को लेकर चर्चा की. वही मुख्यमंत्री गहलोत के आगामी 8 तारीख के दौरे को लेकर भी कार्यकर्ताओं से कई बिंदुओं पर बातचीत की. खाचरियावास ने कहा कि वल्लभनगर विधानसभा सीट के साथ ही धरियावद सीट भी कांग्रेस ही जीतेगी. उन्होंने बताया कि देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के साथ जो आज बैठक रखी गई उसमें सभी ब्लॉक अध्यक्ष और संगठन के लोग मौजूद रहे.

खाचरियावास ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज

पढ़ें: Rajasthan By election 2021: भाजपा भींडर पर नहीं लगाएगी दांव, ये साफ!

खाचरियावास ने कहा कि नामांकन के दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा अन्य नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. ऐसे में उस कार्यक्रम को लेकर भी प्रमुखता से चर्चा हुई है. कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने ढाई साल में जो विकास के कार्य किए हैं.

खाचरियावास ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने देश के साथ धोखा किया है. पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम इस कदर बढ़ गए हैं कि आम जनता महंगाई से परेशान है. ऐसे में जनता की सुनने वाला कोई नहीं है.नौजवान आत्महत्या कर रहा है. खाचरियावास ने कहा कि जो लोग महाराणा प्रताप और भगवान श्रीराम को लेकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं. वह महाराणा प्रताप और श्रीराम के नहीं हो सके तो वल्लभनगर और धरियावद की जनता के क्या होंगे. इन्हें सबक सिखाना होगा.

उदयपुर. उदयपुर-मेवाड़ की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही अब राजनीतिक पार्टियां मैदान में जुट गई है. नामांकन के लिए अंतिम 2 दिन ही शेष रह गए हैं. अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. यहां मंगलवार को जनता सेना का बड़ा कार्यक्रम हुआ. वहीं कांग्रेस की ओर से भी बुधवार को भटेवर में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों बैठक रखी गई.

बैठक में प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से वल्लभनगर चुनाव को लेकर चर्चा की. वही मुख्यमंत्री गहलोत के आगामी 8 तारीख के दौरे को लेकर भी कार्यकर्ताओं से कई बिंदुओं पर बातचीत की. खाचरियावास ने कहा कि वल्लभनगर विधानसभा सीट के साथ ही धरियावद सीट भी कांग्रेस ही जीतेगी. उन्होंने बताया कि देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के साथ जो आज बैठक रखी गई उसमें सभी ब्लॉक अध्यक्ष और संगठन के लोग मौजूद रहे.

खाचरियावास ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज

पढ़ें: Rajasthan By election 2021: भाजपा भींडर पर नहीं लगाएगी दांव, ये साफ!

खाचरियावास ने कहा कि नामांकन के दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा अन्य नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. ऐसे में उस कार्यक्रम को लेकर भी प्रमुखता से चर्चा हुई है. कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने ढाई साल में जो विकास के कार्य किए हैं.

खाचरियावास ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने देश के साथ धोखा किया है. पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम इस कदर बढ़ गए हैं कि आम जनता महंगाई से परेशान है. ऐसे में जनता की सुनने वाला कोई नहीं है.नौजवान आत्महत्या कर रहा है. खाचरियावास ने कहा कि जो लोग महाराणा प्रताप और भगवान श्रीराम को लेकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं. वह महाराणा प्रताप और श्रीराम के नहीं हो सके तो वल्लभनगर और धरियावद की जनता के क्या होंगे. इन्हें सबक सिखाना होगा.

Last Updated : Oct 6, 2021, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.