ETV Bharat / city

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा मोदी सरकार ने गैस के दाम बढ़ाए इसके लिए पाप लगेगा - rajasthan news

उदयपुर दौरे पर पहुंचे गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गैस सिलेंडर घर-घर में इस्तेमाल होती है. लेकिन सरकार ने इसके दाम बढ़ा दिए, इसके लिए इन्हें पाप लगेगा.

pratap singh khachariwas,  Petrol-diesel price hike
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा मोदी सरकार को गैस के दाम बढ़ाने के लिए पाप लगेगा
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 4:48 PM IST

उदयपुर. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है. गैस सिलेंडर के दामों में भी हाल ही में वृद्धि हुई है. जिसके बाद से मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. उदयपुर दौरे पर पहुंचे गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गैस सिलेंडर घर-घर में इस्तेमाल होती है. लेकिन सरकार ने इसके दाम बढ़ा दिए, इसके लिए इन्हें पाप लगेगा.

पढ़ें: रेल रोको आंदोलन: जयपुर में रोकी गई ट्रेन, पटरी पर बैठे आंदोलनकारी किसान

खाचरियावास ने किसान आंदोलन को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब तक 200 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन सरकार काले कानून वापस नहीं ले रही है. प्रधानमंत्री किसानों को आंदोलनजीवी और परजीवी कहते हैं. किसान अपने हक के लिए लड़ रहे हैं. सरकार को किसानों की आवाज सुननी चाहिए.

प्रताप सिंह खाचरियावास का मोदी सरकार पर हमला

उदयपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने खाचरियावास का स्वागत किया. खाचरियावास ने सर्किट हाउस में जन सुनवाई की. जन सुनवाई के बाद वो महाराणा भोपाल चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिस्ट ब्लॉक का दौरा करने पहुंचे. जहां आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल ने उन्हें ब्लॉक के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए हॉस्पिटल की सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने की बात कही. साथ ही हॉस्पिटल में एमआरआई मशीन को लेकर भी कहा कि आने वाले दिनों में इसका काम भी पूरा हो जाएगा.

वहीं नगर निगम की बजट बैठक में मीडिया को एंट्री ना देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है. इतनी जल्दबाजी में बजट पास नहीं होना चाहिए था. आपस में अच्छी बहस होनी चाहिए थी. बजट पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर निगम में बीजेपी का बोर्ड है लेकिन विकास के कामों के लिए सभी को एक साथ आना चाहिए. लेकिन बीजेपी के लोग अपने विपक्षियों का दुश्मन समझते हैं.

उदयपुर. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है. गैस सिलेंडर के दामों में भी हाल ही में वृद्धि हुई है. जिसके बाद से मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. उदयपुर दौरे पर पहुंचे गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गैस सिलेंडर घर-घर में इस्तेमाल होती है. लेकिन सरकार ने इसके दाम बढ़ा दिए, इसके लिए इन्हें पाप लगेगा.

पढ़ें: रेल रोको आंदोलन: जयपुर में रोकी गई ट्रेन, पटरी पर बैठे आंदोलनकारी किसान

खाचरियावास ने किसान आंदोलन को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब तक 200 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन सरकार काले कानून वापस नहीं ले रही है. प्रधानमंत्री किसानों को आंदोलनजीवी और परजीवी कहते हैं. किसान अपने हक के लिए लड़ रहे हैं. सरकार को किसानों की आवाज सुननी चाहिए.

प्रताप सिंह खाचरियावास का मोदी सरकार पर हमला

उदयपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने खाचरियावास का स्वागत किया. खाचरियावास ने सर्किट हाउस में जन सुनवाई की. जन सुनवाई के बाद वो महाराणा भोपाल चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिस्ट ब्लॉक का दौरा करने पहुंचे. जहां आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल ने उन्हें ब्लॉक के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए हॉस्पिटल की सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने की बात कही. साथ ही हॉस्पिटल में एमआरआई मशीन को लेकर भी कहा कि आने वाले दिनों में इसका काम भी पूरा हो जाएगा.

वहीं नगर निगम की बजट बैठक में मीडिया को एंट्री ना देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है. इतनी जल्दबाजी में बजट पास नहीं होना चाहिए था. आपस में अच्छी बहस होनी चाहिए थी. बजट पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर निगम में बीजेपी का बोर्ड है लेकिन विकास के कामों के लिए सभी को एक साथ आना चाहिए. लेकिन बीजेपी के लोग अपने विपक्षियों का दुश्मन समझते हैं.

Last Updated : Feb 18, 2021, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.