उदयपुर. खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने एक बार फिर राजे सरकार के कार्यकाल पर सवाल खड़े करते हुए कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की वसुंधरा सरकार की नीतियों की वजह से खान विभाग को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है (Mining Minister Bhaya Target Raje Govt). इसलिए गहलोत सरकार अब खनन क्षेत्र पर नई पॉलिसी लाने का कार्य कर रही (Gehlot Policy on Illegal Mining)है.
खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया 2 दिन के उदयपुर दौरे पर हैं. शुक्रवार को मंत्री भाया आरएसएम ऑफिस पहुंचे. जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाया ने प्रदेश की गहलोत सरकार के काम की जमकर तारीफ की. उन्होंने खनन विभाग पर बीजेपी के ओर से लगाए गए आरोपों पर दो टूक जवाब दिया. भाया ने कहा कि बीजेपी के 3 साल का शासन और हमारे काम की तुलना करके देख लीजिए. हमारी सरकार का प्रयास है कि मौजूदा खनिज संपदा का समुचित उपयोग हो सके.
भाया ने कहा कि हमारी माइनिंग पॉलिसी में व्यवसायी की भावनाओं को पूरी तरह समावेश करने का प्रयास किया जाएगा. ऐसे में हमारी माइनिंग पॉलिसी पूरे देश में नंबर वन बन सके, इसके लिए कार्य हो रहा है. हमारी सरकार ने अवैध खनन को लेकर और खनन से जुड़े मामलों पर बेहतरीन कार्य किया है (Gehlot Government on Illegal Mining). ऐसे में खनन के क्षेत्र में जिस तरह से राजे सरकार ने कार्रवाई की, उस से भारी संख्या में हमने कार्रवाई की है.
खनन मंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में अवैध खनन फोड़े के रूप में पनपा था, जो बाद में जाकर भाजपा सरकार के लिए कैंसर के रूप में साबित हुआ लेकिन हमारी सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत लगातार जनता को राहत देने का प्रयास कर रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश में छह बड़ी माइंस अब शुरू हो चुकी हैं. बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. समय-समय पर अवैध खनन को लेकर विशेष अभियान चलाए गए हैं.