उदयपुर. जिले के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेल गांव में आयोजित सेना भर्ती रैली में युवा भाग ले रहे हैं. इस बीच कुछ युवा शातिर ठगों के प्रलोभन की चपेट में आ रहे हैं. सेना भर्ती में चिकित्सकीय परीक्षण और लिखित परीक्षा में पास करवाने का दलालों द्वारा प्रलोभन का शिकार होने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार जोधपुर मिलिट्री इंटेलिजेंस और सुखेर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि उदयपुर स्थित खेल गांव में आयोजित 4 से 27 फरवरी तक प्रदेश के 11 जिलों से अभ्यर्थी सेना भर्ती में भाग ले रहे हैं.
इस भर्ती में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी देश सेवा के जज्बे के साथ शामिल होने के लिए उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों को प्रलोभन के नाम पर झांसे में फंसाने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी सेना भर्ती परीक्षा में 19 फर्जी अभ्यर्थी पकड़ में आए थे, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेना भर्ती की कोशिश की थी.