उदयपुर. उदयपुर लोकसभा सीट की मेधावी छात्राओं को उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा की ओर से एक नई पहल शुरू की गई है. जिसमें कक्षा 12वीं के परीक्षा से पहले एक वादा किया गया था. इस वादे में छात्राओं से कहा गया था कि अगर वह कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाएंगी तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करवाई जाएगी. ऐसे में अब जब कक्षा 12वीं का चुनाव परिणाम आ गया और उदयपुर लोकसभा सीट की 28 छात्राएं 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर आई है.
ऐसे में अब सांसद अर्जुन लाल मीणा भी अपने वादे पर खरे उतरे है और उदयपुर की 28 मेधावी छात्राओं को बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करवाएंगे. बता दें कि मंगलवार शाम यह सभी छात्राएं ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. इन सभी होनहार छात्राओं में पीएम मोदी से मिलने की खासी उत्सुकता देखी जा रही है. वहीं रेलवे स्टेशन पर इन सभी को छोड़ने बड़ी संख्या में इनके परिजन और उदयपुर के वाशिंदे स्टेशन पर उमड़े.
पढ़ें- पानीपत पर नहीं थम रहा विवाद, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने फिल्म को बताया आपत्तिजनक
वहीं प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की उत्सुकता उदयपुर की होनहार छात्राओं के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है और सभी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बेताब नजर आ रही हैं. ऐसी ही एक योजना उदयपुर के एक विधायक महोदय फूल सिंह मीणा ने भी चला रखी है, जो छात्रों के कक्षा 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाल पर हवाई जहाज की सैर करवाते हैं.