उदयपुर. जिले के सिटी पैलेस में सोमवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब एक पैंथर पैलेस के अंदर घुस गया. शहर के बीचो बीच बने सिटी पैलेस में पैथर के आने से जहां एक तरफ सब हैरान हैं वहीं, दूसरी ओर शहर में लोगों के बीच दहशत का माहौल नजर आया.
बता दें कि उदयपुर के ताज फतह प्रकाश सिटी पैलेस के सत्कार हॉल में रविवार रात को अचानक पैंथर आ गया था. पैंथर को हॉल की गैलरी में देखने के बाद से ही लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया. पैलेस में पैंथर के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची.
पढ़ें- हाईटेंशन लाइन से होने वाले हादसों में कमी लाई जाएगी : ऊर्जा मंत्री
दरअसल पैंथर को हॉल में प्रवेश करते समय एक सुरक्षाकर्मी ने देख लिया था. जिसके बाद उसने तुरंत गैलरी के मुख्य गेट को बंद कर दिया. वहीं, पैंथर के हॉल में होने की सूचना पर वन विभाग की टीम देर रात मौके पर पहुंची. जहां 22 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम को कामयाबी मिली. ऐसे में पर्यटकों के लिए दरबार हॉल में एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई थी.