उदयपुर. भुताला गांव में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप (Panic Due to Crocodiles) मच गया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया. गांव के सरपंच मोहन सिंह राजपूत ने बताया कि सोमवार देर रात मेघवाल बस्ती के समीप तालाब किनारे घर जा रहे लोगों को अचानक मगरमच्छ दिखाई दिया.
मगरमच्छ की सूचना पर गांव के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हुए और ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ने के कई (Crocodile Rescue) जतन किए, लेकिन मगरमच्छ लोगों पर झपटने लगा और गुस्से में हो गया. जिस पर गांव के ग्रामीण घबरा गए. जिसके बाद सरपंच मोहन सिंह ने उदयपुर रेस्क्यू टीम को सूचित किया.
पढ़ें : रिहायशी इलाके में दौड़ने लगा मगरमच्छ, लोगों ने दबोचा
सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया. इस दौरान मगरमच्छ में कई बार उन पर हमला करने की कोशिश भी की. हालांकि, मगरमच्छ को सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.