उदयपुर. शहर में लगातार कोरोना वायरस अपना प्रकोप दिखा रहा है, साथ ही उदयपुर प्रदेश का नया कोरोना वायरस हॉट स्पॉट बनकर उभर रहा है. गुरुवार सुबह उदयपुर में कोरोना के 19 नए संक्रमित मरीज सामने आए है. उसके बाद उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 282 पर पहुंच गई है.
बता दें कि गुरुवार को आए 19 मरीज में से 14 मरीज उदयपुर के कांजी का हाटा इलाके के थे, जबकि दो धान मंडी, 1 ओसवाल नगर, 1 रामपुरा और 1 भूपालपुरा इलाके के हैं. इन सभी इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा 1 किलोमीटर के परिधि क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंः कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा जयपुर का करधनी इलाका
बता दें कि उदयपुर में दिनों दिन कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है, ऐसे में अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से शहर में रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. उदयपुर में पिछले 5 दिनों में 250 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, ऐसे में देखना होगा शासन प्रशासन बढ़ते संक्रमित मरीजों के आंकड़े पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाते हैं.
सभी को कोरोना संक्रमित मानकर करें सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो
उदयपुर में भी लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद अब यहां संक्रमितों की संख्या 282 हो चुकी है. वहीं, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के फॉर्मूले को पूरी तरह से फॉलो करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एक दूसरे को कोरोना संक्रमित मान कर ही एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए मिलना होगा, तभी हम कोरोना की चेन को तोड़ पाएंगे.