उदयपुर. प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. बर्ड फ्लू से जुड़े मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. लेकिन, राहत भरी बात है कि उदयपुर में अभी तक बर्ड फ्लू से जुड़ा कोई भी मामला सामने नहीं आया. जिला प्रशासन के निर्देश में पशुपालन, वन विभागीय अधिकारी फील्ड में सतर्क हुए हैं. पर्यावरण से जुड़े संगठनों व पक्षी प्रेमी भी अपने-अपने स्तर पर सतर्कता बरत रहे हैं.
पर्यावरण प्रेमियों ने जिले के कई प्रमुख जलाशयों का दौरा करते हुए यहां पर पक्षियों के बारे में जानकारी संकलित की गई. बर्ड फ्लू नोडल अधिकारी ओम प्रकाश साहू ने बताया कि जिले में अभी बर्ड फ्लू से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया है. विभाग लगातार सतर्क है. अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं.
पढ़ें: अजमेर: कौओं की मौत पर क्या कहना है वन विभाग का, आप भी सुनिए...
वहीं, पशुपालन विभाग, वन विभाग और अन्य टीमों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों की पालना की जा रही है. इसी के साथ आम लोगों को और पोल्ट्री फार्म से जुड़े लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए जिला स्तर पर तकनीकी कमेटी का गठन भी किया गया है. इस प्रकार के 15 नियंत्रण कक्ष पूरे जिले भर में काम कर रहे हैं, जहां से प्रतिदिन सूचनाएं हम ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले भर में 21 दल काम कर रहे हैं, जिसमें 5 से 6 लोगों की टीम बनाई गई है.