ETV Bharat / city

New Year Celebration: नए साल पर पर्यटकों से गुलजार रही झीलों की नगरी, बोटिंग का उठाया लुत्फ...दर्शन के लिए मंदिरों में भी रही उमड़ी भीड़ - etv Bharat rajasthan news

झीलों की नगरी उदयपुर इन दिनों देसी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार (Tourists enjoying in lake city udaipur) है. नए साल मनाने के लिए काफी संख्या में लोग उदयपुर आए हैं. यहां झीलों में बोटिंग (tourists enjoy boating in Fatehsagar lake) का लुत्फ उठाने और प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन (crowd in udaipur temples) करने के साथ ही यहां के खूबसूरत पार्क और किलों का भी भ्रमण कर रहे हैं.

Tourists enjoying in lake city udaipur
Tourists enjoying in lake city udaipur
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 4:04 PM IST

उदयपुर. नए साल के पहले दिन झीलों की नगरी पर्यटकों से गुलजार नजर (Tourists enjoying in lake city udaipur) आ रही है. झीलों का शहर, राजस्थान का कश्मीर जैसे अनेक नामों से अपनी अलग पहचान बनाने वाला उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. सर्दियों का खूबसूरत मौसम और नए साल के जश्न का उत्साह सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. नए वर्ष में देसी-विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में झीलों की नगरी में सैरसपाटे के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में सभी पर्यटन स्थलों पर मेले जैसा माहौल है. फतेहसागर में पर्यटक बोटिंग का भी खूब लुफ्त (tourists enjoy boating in Fatehsagar lake) उठा रहे हैं.

ईटीवी भारत ने इस दौरान पर्यटकों से बातचीत की. पर्यटक का कहना था कि 2022 का यह वर्ष हम सभी देशवासियों के लिए नई उमंग और नया उत्साह लेकर आए. पिछले साल जिस तरह कोरोना के कारण सभी को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, वैसा मंजर दोबारा देखने को न मिले. एक बच्चे ने कहा कि भगवान सभी को सुख-समृद्धि दे. नए साल में सभी स्वस्थ रहें. इस दौरान घूमने आए लोग सेल्फी लेते हुए भी नजर आए. यही आलम अन्य पर्यटन स्थलों पर भी देखने को मिला.

Tourists enjoying in lake city udaipur

पढ़ें. नए साल के पहले दिन ऑल इंडिया सर्विसेज के 102 अफसरों को मिला प्रमोशन का तोहफा, प्रमोशन सूची जारी

सर्दी की छुट्टियों और नये साल के पहले दिन भारी तादाद में देशी-विदेशी सैलानी लेकसिटी उदयपुर की ओर रुख कर रहे हैं. सैलानियों की बंपर आवक से शहर के तमाम पर्यटन स्थलों पर जमावड़ा लगा हुआ है. बात चाहे फतहसागर की हो या फिर विश्वप्रसिद्ध पीछोला झील की, मोतीमगरी हो या फिर सिटी पैलेस का सुखाड़िया सर्किल सभी जगह सैलानियों की भीड़ देखने को मिल रही है.

नए साल में मंदिरों में भी भीड़

शहर के प्रमुख धार्मिक मंदिरों में भी पर्यटक भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. बोहरा गणेश जी मंदिर, जगदीश मंदिर, एकलिंग नाथ जी मंदिर, महाकाल मंदिर समेत अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में भी दर्शन के लिए लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. इन दिनों लेक सिटी उदयपुर में मौसम का मिजाज भी लगातार करवटें बदल रहा है. वहीं विंटर वैकेशन होने के कारण गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान के विभिन्न जिलों से भी काफी संख्या में देखने को मिल रहे हैं. हालांकि पर्यटन स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए नजर आए सभी लोग स्थानों पर मास्क लगाए हुए घूमते हुए नजर आए थे.

उदयपुर. नए साल के पहले दिन झीलों की नगरी पर्यटकों से गुलजार नजर (Tourists enjoying in lake city udaipur) आ रही है. झीलों का शहर, राजस्थान का कश्मीर जैसे अनेक नामों से अपनी अलग पहचान बनाने वाला उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. सर्दियों का खूबसूरत मौसम और नए साल के जश्न का उत्साह सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. नए वर्ष में देसी-विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में झीलों की नगरी में सैरसपाटे के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में सभी पर्यटन स्थलों पर मेले जैसा माहौल है. फतेहसागर में पर्यटक बोटिंग का भी खूब लुफ्त (tourists enjoy boating in Fatehsagar lake) उठा रहे हैं.

ईटीवी भारत ने इस दौरान पर्यटकों से बातचीत की. पर्यटक का कहना था कि 2022 का यह वर्ष हम सभी देशवासियों के लिए नई उमंग और नया उत्साह लेकर आए. पिछले साल जिस तरह कोरोना के कारण सभी को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, वैसा मंजर दोबारा देखने को न मिले. एक बच्चे ने कहा कि भगवान सभी को सुख-समृद्धि दे. नए साल में सभी स्वस्थ रहें. इस दौरान घूमने आए लोग सेल्फी लेते हुए भी नजर आए. यही आलम अन्य पर्यटन स्थलों पर भी देखने को मिला.

Tourists enjoying in lake city udaipur

पढ़ें. नए साल के पहले दिन ऑल इंडिया सर्विसेज के 102 अफसरों को मिला प्रमोशन का तोहफा, प्रमोशन सूची जारी

सर्दी की छुट्टियों और नये साल के पहले दिन भारी तादाद में देशी-विदेशी सैलानी लेकसिटी उदयपुर की ओर रुख कर रहे हैं. सैलानियों की बंपर आवक से शहर के तमाम पर्यटन स्थलों पर जमावड़ा लगा हुआ है. बात चाहे फतहसागर की हो या फिर विश्वप्रसिद्ध पीछोला झील की, मोतीमगरी हो या फिर सिटी पैलेस का सुखाड़िया सर्किल सभी जगह सैलानियों की भीड़ देखने को मिल रही है.

नए साल में मंदिरों में भी भीड़

शहर के प्रमुख धार्मिक मंदिरों में भी पर्यटक भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. बोहरा गणेश जी मंदिर, जगदीश मंदिर, एकलिंग नाथ जी मंदिर, महाकाल मंदिर समेत अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में भी दर्शन के लिए लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. इन दिनों लेक सिटी उदयपुर में मौसम का मिजाज भी लगातार करवटें बदल रहा है. वहीं विंटर वैकेशन होने के कारण गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान के विभिन्न जिलों से भी काफी संख्या में देखने को मिल रहे हैं. हालांकि पर्यटन स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए नजर आए सभी लोग स्थानों पर मास्क लगाए हुए घूमते हुए नजर आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.