उदयपुर. अवैध शराब के खिलाफ जिले में लगातार कार्रवाई जारी है. इस बीच जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार की तरफ से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बेकरिया पुलिस थाने की टीम ने कार्रवाई की है.
बता दें कि बेकरिया थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि धन्नाराम के बाड़े में अवैध मादक पदार्थ और शराब बिक्री का अवैध कारोबार चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो बाड़े में हथकड़ और अंग्रेजी शराब के कार्टन और पांच मटके मिले. वहीं एक व्यक्ति उसके पास खड़ा हुआ भी मिला, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. पुलिस टीम ने पीछाकर पकड़ा और नाम पता पूछने पर अपना नाम धन्नाराम होना बताया. इस पर उक्त व्यक्ति को बाड़े में रखी शराब के संबंध में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: पाली: 19.5 किलो अफीम दूध के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, सभी MP के निवासी
इस पर कार्टन और दो आसमानी ड्रमों और उसके पास रखे पांच मिट्टी के मटकों की तलाशी लेने पर पांच कार्टन शराब और देशी शराब के कार्टन मिले. करीब कुल 250 लीटर अवैध हथकढ़ महुआ देसी शराब पाई गई और बाड़े में रखे मिट्टी के पांच बड़े मटको में करीब 100 लीटर महुआ वॉश पाई गई, जिसे नष्ट किया गया. इस पर अभियुक्त धन्नाराम को गिरफ्तार किया, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.