उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर के सुखाड़िया सभागार में गुरुवार को एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की द्वितीय राष्ट्रीय स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज हुआ. कार्यक्रम में देश भर के 18 राज्यों के 600 से अधिक बच्चे हिस्सा ले रहे हैं.
बता दें कि 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, 28 से 30 नवंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय जनजातीय विभाग के सचिव सौरभ जैन ने किया. उद्घाटन के बाद केन्द्रीय जनजातीय विभाग के सचिव सौरभ जैन ने कहा कि छात्र -छात्राएं एक दूसरे के राज्य के कल्चर के बारे में जान सकें, इसलिए केन्द्र सरकार की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है.
पढे़ं- बाड़मेर में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को एक-दूसरे राज्य की संस्कृति से रूबरू करवाना है और यह बताने की कोशिश की जाती है हमारे देश में विविधता होने के बाद भी एकता है. बता दें कि उदयपुर में 3 दिन तक चलने वाले इस राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में देशभर के छात्र हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें नाटक और डांस के साथ ही अन्य कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.