उदयपुर. प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. राजसमंद सांसद दीया कुमारी मंगलवार को किरण माहेश्वरी के उदयपुर स्थित आवास पहुंचकर परिजनों को सांत्वना प्रदान की. दीया कुमारी ने कहा कि किरण माहेश्वरी लोकप्रिय और जन नेत्री थी, जिनकी रिक्तता को भरना असंभव कार्य है. उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक व्यक्ति दुखी है जो इनसे परिचित था.
-
आज भाजपा की वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं राजसमन्द विधायक श्रद्धेय श्रीमती किरण माहेश्वरी जी के निज आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित जी एवं शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवारजनों के साथ है। pic.twitter.com/lHDCQKMaH6
">आज भाजपा की वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं राजसमन्द विधायक श्रद्धेय श्रीमती किरण माहेश्वरी जी के निज आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित जी एवं शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 1, 2020
इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवारजनों के साथ है। pic.twitter.com/lHDCQKMaH6आज भाजपा की वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं राजसमन्द विधायक श्रद्धेय श्रीमती किरण माहेश्वरी जी के निज आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित जी एवं शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 1, 2020
इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवारजनों के साथ है। pic.twitter.com/lHDCQKMaH6
सांसद दीया कुमारी मंगलवार शाम को उदयपुर आवास पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की. राजसमंद में बुधवार को किरण माहेश्वरी के सार्वजनिक शोक सभा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भाजपा राजसमंद की ओर से रखी गई है. उदयपुर निवास स्थान पर राजसमंद और उदयपुर से कार्यकर्ता भी लगातार माहेश्वरी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं.
गौरतलब है कि किरण माहेश्वरी कोविड-19 से ग्रसित थी. उनका इलाज गुड़गांव के मेदांता में चल रहा था, लेकिन रविवार देर रात को उनका देहांत हो गया था. किरण माहेश्वरी का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया.