उदयपुर. राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है. ऐसा कहना है उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा का. जिन्होंने उदयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए मीणा ने जमकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. और कहा कि सिर्फ जनता से झूठे वादे कर कांग्रेस सत्ता में आ गई. लेकिन अब जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है.
ऐसे में भाजपा जनता की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक मजबूत तरीके से उठाएगी वहीं इस दौरान अर्जुन लाल मीणा ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता छोड़ने की नसीहत भी दे डाली.राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ ही उदयपुर में बीते दिनों हुई हिंसक घटनाओं के लिए उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है सांसद अर्जुन लाल मीणा का कहना है कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है कानून व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है.
यह भी पढ़ेंः पायलट ने राजीव गांधी जयंती समारोह में लोगों से शिरकत करने की किया अपील
अगर उदयपुर जिले की बात की जाए तो यहां पर जिस तरह से दलितों की हत्या हो रही है, आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है ,ऐसा पहली बार हुआ है जब जनता की सुनवाई नहीं हो रही. मीणा ने आगे कहा कि राजस्थान में सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी किसानों और गरीबों से कई वादे करके सत्ता में आई थी. अर्जुन लाल मीणा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने खुलकर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री को बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए और गृह विभाग किसी और के जिम्मे करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं कर सकते तो फिर से भाजपा को सरकार चलाने की जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए.
पढ़ेंः प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी 23 को करेगी प्रदर्शन
आपको बता दें कि प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साध रहे हैं और इसी कड़ी में उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा ने आज कांग्रेस पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश की सरकार अगर अब भी जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई तो भारतीय जनता पार्टी सड़क पर जनता की आवाज को बुलंद करेगी.