उदयपुर. सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आगामी छात्रसंघ चुनाव के दौरान नियमों की पालना नहीं होने पर डीन और डायरेक्टर दोनों पर जुर्माने का एक आदेश खुब चर्चा में है. कई महाविद्यालय के डीन या डायरेक्टर्स कैमरे पर बोलने पर बचते हुए दबी जुबां में यह जरूर कह रहे कि इस आदेश के विरोध में सभी डीएन सामूहिक रूप से कुलपति से मुलाकात करेंगे.
पढ़ें- जयपुर: द्रव्यवती नदी ड्रीम प्रोजेक्ट की खुली पोल, ढही रेलिंग...कॉज वे पर भी बही नदी
दरअसल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता महेन्द्र ढाका ने एक आदेश जारी कर छात्रसंघ चुनावों में इसकी पालना के लिए संबधित कॉलेज डीन को जिम्मेदार मानते हुए जुमार्ने के आदेश जारी किये थे. ऐसे में ढाका के आदेश को लेकर अब यूनिवसिर्टी प्रोफेसरर्स का एक वर्ग इसका विरोध कर रहा है. वहीं पूरे मामले पर कुलपति प्रो. जेपी शर्मा भी अधिष्ठाता ढाका के इस आदेश को नियमन बताते हुए उनका समर्थन कर रहे है.
पढ़ें- झुंझुनूं बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, काटली नदी में पानी की आवक से बांध टूटा
अब देखना होगा छात्र संघ चुनाव में इस आदेश का कितना असर देखने को मिलता है और क्या छात्र संघ चुनाव से पहले इस आदेश में कोई परिवर्तन किया जाता है.