उदयपुर. जिले में सोमवार को हिरण मगरी स्थित सेटेलाइट अस्पताल में बीजेपी विधायक फूलसिंह मीणा ने अव्यवस्थाओं के खिलाफ जमकर हंगामा किया. वहीं, विधायक मीणा का हंगामा देखने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन मीणा नहीं माने और अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.
बता दें कि जिले के ग्रामीण विधायक सोमवार को हिरण मगरी स्थित सेटेलाइट अस्पताल में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे. तभी वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल स्टॉफ के लापरवाह पूर्ण रवैया बरतने और बाहर मेडिकल स्टोर से दवाइयां मंगवाने की बात कही. इस पर मीणा ने जब अस्पताल प्रशासन से बात की तो डॉक्टर्स से कोई जवाब नहीं मिलने पर विधायक ने अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा कर दिया.
वहीं, विधायक मीणा ने इस दौरान दौरान जिला कलेक्टर आनंदी और आरएनटी के प्राचार्य डॉ डीपी सिंह को फोन पर सूचना देकर इस पूरे मामले की जानकारी दी. बाद में मौके पर पहुंचे सेटेलाइट के अधीक्षक डॉ धानका से विधायक मीणा ने बात की और जल्द ही अव्यवस्थाओं को दुरस्त कराने की मांग रखी.
विधायक मीणा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जहां निःशुल्क दवा और जांच की बात कह रही है लेकिन अस्पताल प्रशासन दोनों ही कामों में गंभीरता नहीं बरत रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में आमजन को परेशान होना पड़ रहा है. वहीं, इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विधायक ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया.