उदयपुर. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह गांधी ग्राउंड में उत्साह एवं सादगी के साथ गणतंत्र का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओपी बुनकर ने महामहिम राज्यपाल का संदेश पढ़ा.
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जागरूकता पर आधारित झांकी निकाली गई, जिसमें कोरोना से बचाव के लिए किए गए प्रयासों एवं वैक्सीन प्रक्रिया को दर्शाया गया. कार्यक्रम का समापन स्थानीय शिक्षिकाओं की ओर से प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ हुआ. समारोह में कोरोना वायरस को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार किए गए ऑडियो सिगनल्स को जयपुर की आरजे माधुरी शर्मा की आवाज से तैयार करवाए गए मेवाड़ी और हिंदी ऑडियो संदेशों का लगातार प्रसारण किया गया.
पढ़ें- सलाम पुलिस : उदयपुर पुलिस ने 3 साल में गुम हुए 60 लाख के 360 मोबाइल तलाशे...साइबर सेल की ली मदद
कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्य समारोह में कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना की गई. बैठक व्यवस्था में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया. यहां अतिथियों के लिए लगाए गए सोफे और अन्य अधिकारियों के लिए लगाई गई कुर्सियों के बीच निर्धारित दूरी रखी गई. साथ ही सभी ने मास्क पहन रखा था.