उदयपुर. पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार हो रहे इजाफे के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. व्यास ने कहा है कि केंद्र सरकार कोरोना के इस दौर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा कर जनता को दोहरी मार दे रही है. ऐसे में सरकार की ओर से जरूर से जरूर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी लानी चाहिए. इस दौरान व्यास ने राजस्थान सरकार से भी वैट कम करने की मांग की.
देशभर में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की कद्दावर मंत्री गिरिजा व्यास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. व्यास ने कहा है कि सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में आम लोगों को महंगाई के बोझ तले दबा रही है. सरकार को जिस वक्त आम लोगों को राहत देनी थी उस वक्त पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर सरकार आम जनता को परेशान करने का काम कर रही है.
व्यास ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब डीजल की कीमत पेट्रोल से भी ज्यादा हो रही है. ऐसे में किसान और व्यापारी वर्ग इससे सीधे तौर पर प्रभावित हैं और इसी के चलते महंगाई की दरों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार को आम आदमी को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी लानी चाहिए.
पढ़ें- उदयपुर: 16 नए संक्रमित मरीज आए सामने, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 793 पर
इस दौरान राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रहे इजाफे में सरकार की ओर से लगाए जा रहे वेट के सवाल पर भी गिरिजा व्यास ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वैट में कमी लाने की मांग की है और एक बार फिर सरकार से अपील करती हूं कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमत से वेट कम किया जाए ताकि आम जनता और पेट्रोल पंप मालिकों को इसका लाभ मिल पाए.