उदयपुर. जिले में खान विभाग की ओर से अवैध खनन को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है.गुरुवार को एक बार फिर विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार खान विभाग ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए फेल्सपार से भरे हुए 7 ट्रेलर पकड़े हैं.अतिरिक्त निदेशक खान महेश माथुर के निर्देश में उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग द्वारा लगातार अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही थी. जिसके बाद विभाग द्वारा फेल्सपार से भरे ट्रेलर को हाईवे से गुजरने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई. विभाग की ओर से कार्रवाई को अंजाम देते हुए सात ट्रेलर को जप्त किया.इनमें फेल्सपार भरे होने की बात सामने आ रही है. शहर के प्रतापनगर चौराहे पर विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया बताया जा रहा है कि उठकर नाथद्वारा से भरकर गुजरात जा रहे थे. खनन विभाग द्वारा पिछले दिनों की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध फेल्सपार के ट्रक को पकड़ा था.
पढ़ें: सोलर प्लांट में चोरी प्रकरण का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो और पंखे बरामद
मध्य प्रदेश और प्रतापगढ़ पुलिस ने मंडावरा में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
प्रतापगढ़. मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जीरन पुलिस ने 100 पेटी अवैध शराब की पकड़ी थी. पुलिस ने आरोपी कमलेश मीणा को गिरफ्तार किया जो बड़ीसादड़ी का रहने वाला था. पूछताछ में उसने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री के बारे में बताया. जिसके बाद आरोपी कमलेश मीणा की निशानदेही पर जीरन पुलिस ने देर रात को प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के ग्राम मंडावरा में दबिश दी. और नकली शराब फैक्ट्री की भंड़ाफोड़ किया.